वोट चोरी के खिलाफ सड़कों पर उतरा विपक्ष, वोट चोरी कर बुरा फंसे मोदी- ज्ञानेश?
क्या बिहार में वोट चोरी करके बुरी तरह फंस चुके हैं ज्ञानेश कुमार? क्या वोट चोरी करना मोदी-शाह को भारी पड़ गया है? क्या वोट चोरी के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है? बिहार चुनाव के नतीजों के बाद से वोट चोरी का मुद्दा अब पूरी तरह से जमीन पर उतर चुका है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: क्या बिहार में वोट चोरी करके बुरी तरह फंस चुके हैं ज्ञानेश कुमार? क्या वोट चोरी करना मोदी-शाह को भारी पड़ गया है? क्या वोट चोरी के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है? बिहार चुनाव के नतीजों के बाद से वोट चोरी का मुद्दा अब पूरी तरह से जमीन पर उतर चुका है।
राहुल की यंग ब्रिगेड ने चुनाव आयोग और मोदी-शाह के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। सड़कों पर भारी बवाल देखने को मिल रहा है। कहीं पुलिस प्रशासन आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेटिंग कर रही है तो कहीं वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है। कहीं वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लग रहे हैं तो कहीं प्रधानमंत्री के मुंह पर कालिक पोती जा रही है। वहीं 27 लाख लोगों ने वोट चोरी की इस लड़ाई में अपना समर्थन दिया है। और बात अब राष्ट्रपति तक पहुंच गई है। वहीं भारत के पड़ोसी देश में एक बार फिर से जेन जी सड़कों पर उतर आया और एक बड़ी उथल-पुथल होने के आसार नजर आ रहे हैं। तो कैसे अब वोट चोरी के मु्द्दे पर अब मोदी-शाह और ज्ञानेश कुमार की बैंड बज चुकी है, सब बताएंगे आपको इस वीडियो में।
पहले आप इन तस्वीरों को देखिए, ये तस्वीरें हैं राजस्थान के जयपुर की जहां युवा कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ हल्ला बोल दिया। राजस्थान में गुरुवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ‘SIR’ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. स्थिति तब नियंत्रण से बाहर हो गई जब कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. जिसपर कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़ कर उसे तोड़ने की कोशिश की, जिससे माहौल गरमा गया. इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की और खींचतान में कई कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गए.
साथ ही पुलिस के तरफ से भीड़ को काबू करने के लिए वॉर कैनन भी चलाई. प्रदर्शन को शांत करने के लिए पुलिस की तरफ से बार-बार चेतावनी दी गई, लेकिन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शांत नहीं हुए. उन्होंने तो बाकायदा पुलिसकर्मियों को वॉटर कैनन चलाए बिना ही उन्हें हटाने का चैलेंज दिया. जिस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ को प्रदर्शन स्थल से हटाने के लिए उन्हें एक वैन के जरिए दूर ले जाने की कवायद की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सामूहिक गिरफ्तारियां दीं। जयपुर के शहीद समारक पर यह विरोध प्रदर्शन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व किया गया।
इसको लेकर कांग्रेस के ऑफिशयल एक्स हैंडल पर लिखा गया कि, “वोट चोरी’ सिर्फ आपके अधिकार की चोरी नहीं है, ये आपके भविष्य की चोरी है- जो नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर कर रहे हैं। आज यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के साथियों ने इस ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जनता से वोट का अधिकार छीन लेना संविधान पर हमला है। लोकतंत्र पर गहरी चोट है। हम इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे, हल्ला बोलते रहेंगे।”
वहीं हरियाणा में भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन देखने को मिला जहां सिरसा जिले की उपतहसील गोरीवाला में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। गोरीवाला के बीआर अंबेडकर चौक पर ‘स्टॉप वोट चोरी’ को लेकर हुए इस प्रदर्शन में ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ के नारे लगाए गए। (वीडियो) इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने आमजन को जागरूक करने के लिए ‘स्टॉप वोट चोरी’ के स्टिकर भी लगाए। डबवाली हलके के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। हरियाणा यूथ कांग्रेस की सह-प्रभारी मीमांसी आर्य ने सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने करीब 25 लाख अवैध मत बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित की है।
आर्य ने कहा कि यह समय है जब देश के युवाओं को जागरूक होकर ‘वोट चोरी’ करने वालों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। वहीं हरियाणा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर मोदी के मुंह पर कालिक पोतते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इंडियन यूथ कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि, “वोट चोरी के दम पर लोकतंत्र का मुँह काला करने वालों का मुँह अब काला हो रहा है।” वहीं इस बीच एक और वीडियो हरियाणा से सामने आया है, जिसमें कुछ युवा प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो पर क्रॉस लगाकर वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को भी यूथ कांग्रेस ने शेयर किया है और लिखा है कि, ” ब्राजीलियन जनता पार्टी और बेईमान चुनाव आयोग ने अगर हरियाणा में धांधली नही की होती, तो हरियाणा में कभी कमल नही खिलता, आज पूरे हरियाणा में एक ही नारा दिखाई और सुनाई दे रहा है… वोट चोर – गद्दी छोड़। क्योंकि जो सरकार ही फर्जी वोटिंग के आधार पर बनी, वो हरियाणा के भविष्य का फैसला नही कर सकती।”
अब देखिए भारत के अलग अलग हिस्सों में ये प्रदर्शन हो ही रहे थे कि तभी नेपाल से खबर आई कि नेपाल में GenZ आंदोलन एक बार फिर उग्र हो गया है. बारा जिला के सेमरा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से GenZ समर्थक युवाओं द्वारा लगातार प्रदर्शन, पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. आंदोलन की शुरुआत तब हुई जब GenZ युवाओं को सूचना मिली कि नेकपा एमाले के नेता महेश बस्नेत सेमरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. इसी जानकारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने सेमरा में टायर जलाकर बस्नेत के कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया.
इस दौरान स्थिति तब बिगड़ गई जब एमाले कार्यकर्ताओं और GenZ युवाओं के बीच तीखी झड़प हो गई.झड़प के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सेमरा एयरपोर्ट परिसर में पथराव किया और कई हिस्सों में तोड़फोड़ भी की. इसके साथ ही काठमांडू जाने वाले मुख्य राजमार्ग को भी जेनजी युवाओं ने अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया. स्थिति पर काबू पाने के लिए नेपाल पुलिस को आधा दर्जन से अधिक आंसू गैस के गोले दागने पड़े, लेकिन हालात नियंत्रित होने के बजाय और अधिक तनावपूर्ण होते चले गए. बढ़ती अशांति को देखते हुए बारा जिला अधिकारी ने सेमरा सहित संवेदनशील सीमा क्षेत्रों में 500 मीटर के दायरे में तत्काल कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया.
अब देखिए एक तरफ जहां नेपाल में GenZ आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं अब वोट चोरी के खिलाफ भारतीय युवा भी सड़कों पर उतर रहे हैं। अपने अगल-बगल में उथल-पुथल देखकर और वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे सुनकर मोदी-शाह और ज्ञानेश कुमार थर-थर कांपने लगे हैं। वहीं अब कांग्रेस की पजाब इकाई ने पार्टी के ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान के तहत लगभग 27 लाख हस्ताक्षर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिए हैं और दावा किया है कि यह सीमावर्ती प्रदेश ‘वोट चोरी’ को जरूर रुकेगा। पार्टी महासचिव और पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बराड वडिंग और विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ये हस्ताक्षर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपे। कहा जा रहा है कि इस अभियान के पूरे होने के बाद इन हस्ताक्षरों को महामहिम राष्ट्रपति जी को सौंप दिया जाएगा।
वोट चोरी अब सिर्फ एक आरोप नहीं रहा, ये एक आंदोलन बन चुका है। भारत में जयपुर से लेकर सिरसा, हरियाणा से लेकर पंजाब तक युवा सड़कों पर उतर रहे हैं, तो वहीं नेपाल में Gen-Z का उग्र आंदोलन सत्ता की नींव हिला रहा है। सेमरा एयरपोर्ट पर पथराव, कर्फ्यू, आंसू गैस, ये सब बताता है कि युवाओं का धैर्य अब खत्म हो चुका है। भारत में भी यही गुस्सा उबल रहा है। यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन, “वोट चोर—गद्दी छोड़” के नारे, मोदी के पोस्टर पर कालिख, और 27 लाख हस्ताक्षरों का पहाड़, ये सब मिलकर एक ही बात कह रहे हैं कि जनता अब चुप नहीं बैठेगी। राहुल की यंग ब्रिगेड खुलकर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से जवाब मांग रही है। नेपाल की आग और भारत की सड़क पर बढ़ती हलचल, दोनों मिलकर एक बड़े बदलाव की आहट दे रहे हैं। वोट चोरी का आरोप सच की तरह फैल रहा है, जिससे मोदी-शाह और चुनाव आयोग पर दबाव बढ़ रहा है। ज्ञानेश कुमार पर सवाल और तेज़ हो रहे हैं। और अगर ये सब यूं ही चलता रहा, तो आने वाले दिनों में देश-भर में एक और बड़ा जनआंदोलन खड़ा हो सकता है।



