महाराष्ट्र में ‘पांडव फार्मूला’, ओवैसी का मुस्लिम खेला !

महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.... और लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र के रण में असदुद्दीन ओवैसी भी एक्टिव मोड में आ गए है... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत जारी है… जैसे-जैसे गर्मी का तापमान बढ़ रहा है… ठीक वैसे सियासी पारा सातवें आसमान पर है… लोकसभा चुनाव को लेकर चारों तरफ बातें हो रही है… रोज सरकार बन रही है… और रोज सरकार बिगड़ रही है… जिसको देखते हुए देश के दूसरे सबसे बड़े लोकतंत्र महाराष्ट्र में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है…. और लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र के रण में असदुद्दीन ओवैसी भी एक्टिव मोड में आ गए है… और महराराष्ट्र के रण में अपनी जोर आजमाइस करने में जुट गए है… जिससे विपक्ष में खलबली मच गई है….

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनावों के लिए दो और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है…. जहां पुणे से अनीस सुंडके और उस्मानाबाद (धाराशिव) से सिद्दीकी इब्राहिम को उम्मीदवार बनाया है…. बता दें कि पुणे सीट से महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस ने रवीन्द्र धांगेकर को टिकट गिया है…. वहीं बीजेपी ने मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा हुआ है…. उस्मानाबाद सीट पर एमवीए और एनडीए दोनों ने ही अभी तक कैंडिडेट नहीं दिए हैं…

वहीं महाराष्ट्र में दो और उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र में कुल तीन सीटों पर अब AIMIM ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है…. बता दें कि औरंगाबाद से मौजूदा सांसद इम्तियाज जलील को पार्टी ने एक बार फिर से टिकट दिया हुआ है…. वहीं महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं… और पहले चरण के चुनाव में पांच सीटों पर मतदान हो चुके हैं….

बता दें कि ओवैसी ने महाराष्ट्र में किसी पार्टी ने गठबंधन नहीं किया है…. हालांकि, उन्होंने ऐलान किया हुआ है कि वो अकोला में प्रकाश अंबेडकर को… और अमरावती में आनंद अंबेडकर को चुनाव में समर्थन देंगे…. इस फैसले का ऐलान करते हुए ओवैसी ने कहा था कि ये दोनों नेता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के परिवार से आते हैं…. इसलिए सपोर्ट करेंगे…. वहीं ओवैस के सपोर्ट से सियासी हलचल तेज हो गई है… और महायुति कैंडिडेट उतारने के लिए गहन चिंतन और मनन कर रही है…

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र की कुल आठ सीट पर मतदान होगा…. इनमें विदर्भ से बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा एवं यवतमाल-वाशिम और मराठवाड़ा से हिंगोली, नांदेड़ तथा परभणी सीटें शामिल हैं…. वहीं अकोला पश्चिम विधानसभा सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक गोवर्धन शर्मा की मृत्यु के कारण वहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है…. और इसके लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे….

वहीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कोंकण, मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा…. इनमें कोंकण से रायगढ़ और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, मराठवाड़ा से उस्मानाबाद और लातूर और पश्चिमी महाराष्ट्र से बारामती, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और हातकणंगले सीट शामिल हैं…. इसके बाद चार जून को चुनावी नतीजे आएंगे… वहीं देखना होगा कि इस बार के चुनावी रण को कौन फतेह करता है… और किसके सिर पर जीत का सेहरा सजता है… यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा….

 

Related Articles

Back to top button