पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 कारोबारियों की मौत

बिहार की राजधानी पटना में एक भीषण सड़क हादसे में पाँच कारोबारियों की मौत हो गई। बुधवार देर रात पटना-गया फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कार ने आगे जा रहे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना परसा बाज़ार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास हुई। बताया जा रहा है कि सभी कारोबारी अपनी कार में फतुहा से पटना लौट रहे थे। कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण वह सीधे ट्रक में जा घुसी और लगभग 50 मीटर तक घिसटती चली गई।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग कीटनाशक और कृषि से जुड़े उत्पादों का व्यवसाय करते थे। सभी मृतक पटना के कुर्जी और पटेल नगर इलाके के रहने वाले थे। हादसाग्रस्त कार भी पटना के पटेल नगर के संजय कुमार सिन्हा की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और शव उसमें फंसे हुए थे। पुलिस ने कटर की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, जो इस घटना से गहरे सदमे में हैं। मामले की जाँच जारी है।

Related Articles

Back to top button