पाकिस्तान खून-खराबा करें, हम पानी भी न रोंके… अरशद मदनी के बयान पर बीजेपी हुई हमलावर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में सिंधु जल संधि के साथ ही सभी संबंध खत्म कर दिए गए हैं. इस आतंकी हमले को लेकर बीते दिन जमीयत उलेमा ए- हिंद के अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने हमले की निंदा की थी. इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान का पानी रोके जाने को लेकर कहा था कि ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप उनका पानी कहां ले जाएंगे? पानी रोका जाना देश के लिए ठीक नहीं है. मदनी के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अरशद मदनी के बयान पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि मैं मदनी के बयान की निंदा करता हूं. यह बयान बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खून-खराबा कर सकता है और हम उसका पानी भी नहीं रोक सकते हैं?
शहनवाज ने कहा कि यह कैसी सलाह दे रहे हैं? वह कह रहे हैं कि युद्ध नहीं होना चाहिए. जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरफ से दिए बयान से पूरे देश के मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है. शाहनवाज ने कहा कि मदनी पाकिस्तान की तरफदारी कर रहे हैं. पाकिस्तान को जवाब जरूर मिलेगा और करारा जवाब मिलेगा. इस समय पूरा देश एक साथ खड़ा है. मदनी इस तरह का बयान देकर क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.
रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में अरशद मदनी ने सिंधु जल संधि को सरकार की तरफ से स्थगित करने पर कहा कि अगर कोई पानी रोकता है तो रोकने दो. ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप उनका पानी कहां ले जाएंगे? यह आसान नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि नियम प्यार का होना चाहिए, न कि नफरत का होना चाहिए. मैं एक मुसलमान हूं, मैं अपनी जिंदगी यहीं इस देश में बिता रहा हूं और मैं जानता हूं कि यहां जिन चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वे देश के लिए ठीक नहीं हैं.



