पाकिस्तान का झूठ बेनकाब: बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह सुरक्षित, PIB ने फर्जी दावे को किया खारिज
सरकारी एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक लगातार ऐसे झूठे दावों की पहचान कर उन्हें खारिज कर रही है और लोगों से अपील कर रही है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत पर झूठे हमलों के कई दावे किए हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत की 26 जगहों पर हमले की नाकाम कोशिश की, लेकिन इन दावों में भी पाकिस्तान सच्चाई से कोसों दूर नजर आया।
पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि उसकी सेना ने भारत के बठिंडा एयरफील्ड को पूरी तरह तबाह कर दिया है। इस दावे को भारत सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी PIB (Press Information Bureau) ने पूरी तरह फर्जी और बेबुनियाद बताया है। PIB ने अपने फैक्ट चेक में स्पष्ट किया कि बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह सुरक्षित है और पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह झूठा है। PIB लगातार सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों का पर्दाफाश कर रहा है और जनता से अपील कर रहा है कि केवल आधिकारिक और विश्वसनीय सूत्रों से ही जानकारी प्राप्त करें। पाकिस्तान द्वारा संसद में भी इस तरह के झूठे दावे किए गए हैं, जिन्हें भारत सरकार के विभिन्न स्रोतों ने सिरे से खारिज कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान न सिर्फ सैन्य मोर्चे पर विफल रहा है, बल्कि कूटनीतिक और सूचना युद्ध में भी उसकी पोल खुलती जा रही है।
PIB लगातार खोल रहा झूठे दावों की पोल
भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में उत्पन्न हुए तनाव के बीच सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की भरमार देखी जा रही है. सरकारी एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक लगातार ऐसे झूठे दावों की पहचान कर उन्हें खारिज कर रही है और लोगों से अपील कर रही है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें.
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
आपको बता दें,कि पहलगाम आतंकी का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. सेना ने इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. भारतीय सेना ने इस पूरी कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर था.



