एनडीए 330 लोकसभा सीटें जीतेगी : पलानीस्वामी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई/नई दिल्ली। एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) देशभर में 330 लोकसभा क्षेत्रों में विजयी होगा। पलानीस्वामी ने पत्रकारों से बात करते हुए यह टिप्पणी की। जब उनसे पूछा गया कि क्या मूल्य वृद्धि जैसे कारकों को देखते हुए 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर हासिल करना संभव है, तो पलानीस्वामी ने कहा कि देश ने कोरोनावायरस महामारी जैसे पहलुओं के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास देखा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाओं को चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जबकि भारत में ऐसा नहीं था क्योंकि एनडीए द्वारा चुनौतियों से अच्छी तरह निपटा गया। दुनिया भर में मोदी के नेतृत्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्र ने युवाओं की जरूरतों को समझते हुए काम किया और निश्चित रूप से गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में 330 लोकसभा सीटें जीतेगा। बता दें कि लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा के सहयोगी आम चुनाव तक गठबंधन में कायम रहेंगे, उन्होंने कहा, इस सवाल की कोई गुंजाइश नहीं है।

Related Articles

Back to top button