पारस अस्पताल गोलीकांड: पप्पू यादव का हमला- “बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं, राष्ट्रपति शासन लगे”

सांसद ने कहा कि वह राज्यपाल से अनुरोध करेंगे कि वह बिहार में राष्ट्रपति शासन लगे.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: बिहार के पारस अस्पताल के गोलीबारी कांड को लेकर पप्पू यादव ने कहा ने बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं है.

बिहार में नीतीश नहीं बल्कि बीजेपी सरकार चला रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार माफिया राज खत्म करने की बात करती है और सबसे ज्यादा माफिया उसी के पार्टी में है. सांसद ने कहा कि वह राज्यपाल से अनुरोध करेंगे कि वह बिहार में राष्ट्रपति शासन लगे.

बिहार के पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को एक मरीज पर चार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई. मरीज की मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों की गोलियों का शिकार हुए व्यक्ति पर भी हत्या का केस चल रहा था और वह पैरोल पर इलाज कराने के लिए जेल से बाहर आया था.

इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने घटनास्थल पर जाने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस ने बाहर ही रोक दिया. इस बात से गुस्साए पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मरीज, नर्स, डॉक्टर कोई भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति को देखते हुए यहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. सांसद ने कहा कि यहां पर सरकार नीतीश नहीं बल्कि बीजेपी चलाती है.

पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार में बाकी ही क्या रह गया. उन्होंने कहा कि जहां यह घटना हुई उससे 200 मीटर दूर क्वाटर है, बगल में थाना है. फिर भी यहां ऐसे दिनदहाड़े गोलियां चलाई जा रही हैं. उन्होंने नीतीश सरकार के नेताओं को घेरते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ अब इन नेताओं की नेतानगरी ही बच गई है. ये लोग पैसों के बदौलत नेतानगरी करते हैं . राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि यहां जो भी एनकाउंटर होते हैं वह जाति के आधार पर होते हैं. गलत एनकाउंटर किए जाते है और इसके बाद सरकार एनकाउंटर करने वाले शूटर को बचाती है.

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार माफिया राज खत्म करने की बात करती है, लेकिन यही लोग माफियाओं को पालते है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो सरकार चला नहीं रहे हैं, वह पूरी तरह से सो चुके हैं. सांसद ने कहा कि बिहार की सरकार बीजेपी और यहां के हेडक्वार्टर के अधिकारी चला रहे हैं.

सांसद ने कहा कि वह राज्यपाल ने उन्हें बुलाया है और वह राज्यपाल के कार्यालय जाकर उनसे अनुरोध करेंगे कि वह बिहार की स्थिति को देखते हुए यहां राष्ट्रपति शासन लगा दे. उन्होंने कहा कि साथ में हेडक्वार्टर में तैनात सभी पदाधिकारियों को यहां से हटा देना चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. सांसद ने कहा कि इस हादसे के बाद हेडक्वार्टर के अधिकारियों को चुल्लू भर पानी में डूब कर जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश तो सरकार चला नहीं रहे, इससे अच्छा यहां राष्ट्रपति शासन लग जाए.

आपको बता दें,कि घटना  के वक्त चंदन एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गया था, तभी बदमाशों ने अस्पताल परिसर में घुसकर उसे गोली मार दी। गोली सगने से चंदन की मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी को लेकर शक जताया जा रहा है। कुछ दिन पहले बिहार में व्यवसायी गोपाल खेमका की भी इसी तरह बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button