मानसून के महीने में यहां बनाएं घूमने की प्लानिंग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बरसात के मौसम में पहाड़ों से गिरते झरने, हरियाली से वादियां और बादलों से ढके रास्ते किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते। इस मौसम में घर से बाहर निकलकर प्रकृति के करीब किसी स्थल की सैर करने की चाह रहती है लेकिन घूमने के लिए जेब में अच्छी खासी रकम होना भी तो जरूरी है। हालांकि भारत खूबसूरत स्थलों से इस कदर समृद्ध है कि यहां कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जिनकी सैर आप बजट में कर सकते हैं और मानसून का पूरा लुत्फ भी उठा सकते हैं। अगर बजट कम हो तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं। भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप महज 5000 रुपये के बजट में भी दिल खोलकर ट्रैवल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये पांच लो-बजट मानसून डेस्टिनेशंस हैं जो नेचर लवर्स और सोलो ट्रैवलर्स के लिए जन्नत हैं।
टिहरी झील
उत्तराखंड के टिहरी झील घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से दिसंबर तक है। इस दौरान मौसम सुहावना हो जाता है और झील के पानी में खेलने और अन्य कई गतिविधियों का लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां आप एडवेंचर्स ट्रिप बजट में कर सकते हैं। बोटिंग, कैंपिंग और लोकल भोजन सबकुछ मिलाकर प्रतिव्यक्ति लगभग 5000 रुपये तक खर्च आएगा। इस दौरान यहां बारिश में झील और पहाड़ों का मिलन दिल छू लेता है।
भीमताल
उत्तराखंड का नैनीताल लोकप्रिय होने के कारण यहां भीड़ ज्यादा होती है। लेकिन नैनीताल जैसे नजारों के बीच भीड़भाड़ से दूर सुकून वाली छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड के ही भीमताल या नौकुचियाताल की यात्रा पर जा सकते है। यहां नैनीताल से कम भीड़ और ज्यादा सुकून महसूस होगा। आप झील किनारे बैठ सकते हैं, यहां बोटिंग, ट्रैकिंग और बारिश का मजा ले सकते हैं। यह मिनी हनीमून के लिए परफेक्ट जगह है।
लैंसडाउन
अगर इसी महीने सफर पर जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड के लैंसडाउन की यात्रा कर सकते हैं। हल्के बारिश के मौसम में यह जगह बेहद सुहावनी हो जाती है। दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी लगभग 250 किमी है। यहां आप बस के जरिए यात्रा करके आसानी से पहुंच सकते हैं। इस दौरान सस्ते होटल या होम स्टे और स्थानीय खाने का स्वाद चख सकते हैं और इन सब में आपका अधिक पैसा व्यय भी नहीं होगा। महज दो से ढाई हजार रुपये में दिल्ली से लैंसडाउन की यात्रा की जा सकती है। इस मौसम में लैंसडाउन में कई पर्यटक ताजी पहाड़ी हवा का आनंद लेने आते हैं। मानसून में यहां की हरियाली और बादल का अद्भुत नजारा मनमोहक हो जाता है।
मांडू
मध्य प्रदेश के मांडू हेरिटेज और हरियाली का संगम स्थल है। जुलाई से मार्च तक आप कभी भी यहां आ सकते हैं। वहीं बारिश के मौसम में मांडू में स्थित महलों की खूबसूरती और बढ़ जाती है। दिल्ली या अधिकतर स्थानों से आप मांडू के लिए रेल यात्रा कर सकते हैं। होटल और होम स्टे के साथ ही स्थानीय भोजन मिलाकर मांडू ट्रिप 4500 रुपये के अंदर पूरी की जा सकती है।
चिखलदरा
महाराष्ट्र में मानसून में घूमने के लिए खंडाला, महाबलेश्वर या लोनावला काफी मशहूर और लोकप्रिय हैं लेकिन इन्हीं नजारों का लुत्फ कम पैसों में उठाना हो तो चिखलदरा की सैर पर जा सकते हैं। मार्च से जून का महीना चिखलदरा की सैर के लिए सबसे बेहतर समय है। चिखलदरा विदर्भ क्षेत्र का एकमात्र हिल स्टेशन है जो कि अमरावती जिले में स्थित है। यहां मानसून में कॉफी प्लांटेशन और झरनों का बेहतरीन दृश्य दिखता है। यहां की लोकल ट्रेन और बस से बजट में आरामदायक यात्रा की जा सकती है।


