UP के 242 साल पुराने हनुमान मंदिर में पारिजात वृक्ष बना आस्था का केंद्र, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
राजधानी लखनऊ के अलीगंज हनुमान मंदिर में इन दिनों पारिजात वृक्ष के फूल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर आ रही है. पारिजात वृक्ष के फूलों को लेकर मंदिर सचिव ने दी जानकारी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर में इन दिनों भक्तों की भारी- भीड़ उमड़ रही हैं। श्रद्धालुओं की इस आस्था का केंद्र पारिजात वृक्ष बना है। जिसके फूलों को देखने के लिए लोग दूर-दराज से मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर में स्थित पारिजात वृक्ष पर हाल ही में फूल खिले हैं, जिन्हें दुर्लभ और पवित्र माना जाता है। इन फूलों को देखने और उनका दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आ रहे हैं।
मंदिर सचिव ने बताया पारिजात वृक्ष का महत्व
उन्होंने आगे कहा कि, ‘पारिजात वृक्ष की अनोखी बात ये है कि इस वृक्ष में रात के समय ही फूल खिलते हैं. लेकिन सुबह होते होते ये फूल स्वर्णिम हो जाता है. दोपहर के वक्त ये फूल मुरझा जाता है. जानकार बताते हैं कि इसके फूलों को तोड़ा नहीं जाता है. बीते वर्ष धनतेरस के मौके पर वृक्ष में लगे 151 फूलों को हमने माता लक्ष्मी को चढ़ाया था. ज्येष्ठ के मंगलवार में श्रद्धालुओं की भारी संख्या मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए आती है. ऐसे में जैसे इस वृक्ष का प्रचार होगा, श्रद्धालुओं की संख्या उतनी ही बढ़ेगी.’
मंदिर सचिव राजेश पांडे ने कहा, ‘पारिजात के ये पेड़ प्रदेश में कई जगह लगे हुए हैं, लेकिन पुष्प निकलने की बात कहीं से सामने नहीं आई है. यहां क्योंकि मंदिर है और श्रद्धालु आते रहते हैं तो इस वजह से लोगों ने इसपर ध्यान दिया है. खुशी की बात है कि ये तीसरा साल है, जब वृक्ष में से पुष्प लगातार निकल रहे हैं. अब इसे भगवान की कृपा ही कह सकते हैं. क्योंकि ये मंदिर 6 मई 1787 में निर्मित हुआ था. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेड़ के पास नल लगाया गया है, ताकि लोग उसमें पानी डाल सके. मंदिर में लगे पारिजात वृक्ष को लेकर लोगों में काफी श्रद्धा है.’