4 घंटे तेजस एक्सप्रेस लेट होने पर यात्रियों ने किया हंगामा

Passengers created ruckus when Tejas Express was late by 4 hours

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के 4 घंटे लेट होने पर मुसाफिरों ने हंगामा किया। स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर रेलवे के अफसर व जीआरपी के जवान पहुंचे। अफसरों ने आश्वासन दिया कि नियमों के तहत ट्रेन के लेट होने पर किराए की कुछ राशि रिफंड की जाएगी, तब जाकर यात्री शांत हुए।

तेजस करीब 4 घंटा देरी से सुबह 11:26 बजे आई। 11:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना की जा सकी। यह ट्रेन लखनऊ से चल कर नई दिल्ली जा रही थी, वहां के लिए इसमें 465 पैसेंजर ने आरक्षण लिया था। लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 7:20 बजे का है। सोमवार को इस ट्रेन में दिल्ली के लिए 465 लोगों ने आरक्षण कराया था। ट्रेन पकड़ने के लिए कई मुसाफिर सेंट्रल स्टेशन पहुंच चुके थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button