‘पाताल लोक 2’ का टीजर रिलीज, जयदीप अहलावत ने हाथीराम चौधरी के रोल में की दमदार वापसी 

4PM न्यूज नेटवर्क: जयदीप अहलावत की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। हाथीराम इस सीजन में और खूंखार होगा। जयदीप अहलावत ने एक बार फिर हाथीराम चौधरी के रोल में दमदार वापसी की है। हालांकि, टीजर में दूसरे सीजन की झलक नहीं दिखाई गई है, पर जयदीप जिस तरह से लिफ्ट में एक खूंखार कहानी बताते नजर आ रहे हैं, उससे हिंट मिलता है कि दूसरा सीजन तगड़ा होने वाला है। हाथीराम का किलर अंदाज देख उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। लंबे समय से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे। करीब 4 साल बाद फैंस का इंतजार खत्म होगा। इसका पहला सीजन मई 2020 में रिलीज किया गया था। उस समय से ही ये ऑडियंस के दिल पर छा गया था।

आपको बता दें कि जयदीप अहलावत का किरदार हाथीराम चौधरी इस सीरीज की जान है। अपने किलर और धांसू अंदाज ने उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। अब सीजन 2 के टीजर में हाथीराम लिफ्ट में एक कीड़े की कहानी सुनाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कहानी सुनाते-सुनाते उनके फेस पर कभी खून और चोट दिखाई देती है तो कभी उनके सिर पर यमराज के सींघ बने नजर आते हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि इस बार का सीजन तहलका मचा देगा। जानकारी के मुताबिक 4 साल के लंबे इंतजार के बाद ये सीरीज 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इसमें गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम और इश्वाक सिंह हैं। हालांकि इसकी रिलीज डेट की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। वहीं अब सीरीज के टीजर को रिलीज किया गया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस कहानी के जरिए जयदीप अहलावत का किरदार एक तरह से चेतावनी देता है कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है।
  • टीजर देख यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं, एक ने लिखा है, नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

 

 

Related Articles

Back to top button