यूपी पुलिस के कांवड़ यात्रा वाले आदेश पर भड़के पवन खेड़ा, योगी सरकार पर साधा निशाना

सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों की यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में कांवड़ यात्रा की तैयारियों में यूपी सरकार और प्रशासन जुट चुकी है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों की यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में कांवड़ यात्रा की तैयारियों में यूपी सरकार और प्रशासन जुट चुकी है। यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुवार (18 जुलाई) राज्य की पुलिस ने आदेश जारी किया है, जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पर भड़कते हुए कहा कि क्या हिंदुओं का बेचा गया मीट, दाल-भात बन जाता है?

दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग के संबंध में एक आदेश जारी गया है। जिसमें सभी भोजनालयों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अपने मालिकों के नाम प्रमुखता से प्रदर्शित करने का आदेश दिया गया। इस निर्देश का उद्देश्य धार्मिक जुलूस के दौरान भ्रम से बचना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। इसको लेकर पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स  (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर यूपी सरकार पर हमला किया है।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार को जमकर घेरा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा?

 

Related Articles

Back to top button