करोड़ों का भुगतान, फिर भी सीवर चोक
- जोन-3 के सीवर जनता के लिए बने आफत
- कागज पर कर रही सुएज इंडिया कंपनी काम!
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी के 6 जोनों के सीवर मेंटिनेंस व साफ सफाई का काम सुएज इंडिया कंपनी को दिया गया है। जिसके एवज में कंपनी को मोटी रकम का भुगतान भी किया जाता है। उसके बावजूद राजधानी के अधिकांश सीवर सिस्टम चोक पड़े है। आखिर जब कम्पनी से सीवर सफाई का काम सही तरीके से नही संभल रहा है तो क्यो उसे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई।
जलकल विभाग के अनुबंध के समय जो कम्पनी ने दावा किया था कि उसके पास अत्याधुनिक तकनीकी से लैस मशीनें है आखिर वह मशीनें कहां है कोई जानकारी देने को तैयार नही है। ज़ोन 3 के अधिकांश इलाको में सीवर चोक पड़े है कई जगहों पर सीवर के ढक्कन हादसे को दावत दी रहे है। उसके बावजूद कंपनी के दावे हवाहवाई है।हर साल कम्पनी को मोटा बजट दिया जाता है ताकि जनता को सीवर की समस्या से न जूझना पड़े। विकास नगर रहीमनगर, जनपथ रोड महानगर जैसे इलाको में सीवर चोक है और सीवर का गंदा पानी सडक़ पर बह रहा है। आखिर मेहनतकश नगर आयुक्त की साख पर क्यो बट्टा लगाने का काम किया जा रहा है।