पीडीपी-भाजपा अब भी गठबंधन में

  • डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी बोले- जनता के सामने रचा जा रहा है नाटक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने पंपोर में आयोजित एक स्टार्टअप और उद्यमिता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने युवाओं को रोजगार से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए ई-डीपीआर सेवा की शुरुआत की। कार्यक्रम में कोर्स पूरा करने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिए गए।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए और पीडीपी को मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया किपीडीपी और भाजपा अब भी गठबंधन में हैं और जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

रोकी गयी अमरनाथ यात्रा

वहीं प्रशासन ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू के यात्री निवास से जत्था नहीं जाएगा। अब श्रद्धालु मौसम अनुकूल होने पर यहां से रवाना होंगे। इससे पहले 15 जत्थों को सफलता पूर्वक प्रशासन की ओर से रवाना किया गया है।, पहलगाम और बालटाल दोनों बेस शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा आज के लिए स्थगित कर दी गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण, रास्तों पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि आज दोनों बेस शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, पिछली रात पंचतरणी शिविर में रुके यात्रियों को सीमा सडक़ संगठन और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के तहत बालटाल की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button