पर्थ टेस्ट: टीम इंडिया की हालत खराब, विराट हुए फ्लॉप, शीर्ष क्रम पूरी तरह ध्वस्त

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया को यह चौथा झटका सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रूप में लगा है। बताया जा रहा है कि गेंद उनके बल्ले से लगी थी या पैड से इस पर खिलाड़ियों के बीच असहमति नजर आई। इतना ही नहीं अंपायर की तरफ से आउट दिए जाने के बाद केएल राहुल भी ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते हुए नाखुश नजर आए। राहुल को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा।

पर्थ टेस्ट की पहली इनिंग्स में पारी का आगाज करते हुए केएल राहुल ने कुल 74 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 35.13 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाने में कामयाब रहे। ब्लू टीम के लिए पहली पारी में वह चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। केएल राहुल के आउट दिए जाने के बाद अंपायर के फैसले से भारतीय फैंस काफी निराश हैं। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

आपको बता दें कि पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की हालत शुरुआती 2 घंटे में ही खराब हो गई, 50 रन के अंदर ही भारतीय टीम के 4 सूरमा पवेल‍ियन लौट गए। इनमें यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड‍िक्कल, और किंग कोहली और केएल राहुल शाम‍िल रहे। महज डेढ़ घंटे के अंदर भारतीय टीम के 3 विकेट 32 रन के अंदर धड़ाम हो गए और लंच से पहले 50 रन के अंदर केएल राहुल भी आउट हो गए। भारतीय टीम का स्कोर लंच से पहले 47/4 हो गया। ऐसे में फैंस काफी निराश दिखाई दे रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन 

भारत :

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज/हर्षित राणा

ऑस्ट्रेलिया:

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, जोश हेजलवुड

 

Related Articles

Back to top button