मतदाता दिवस पर मतदान का दिलाया संकल्प
पूर्व वायुसेना अफसर तूलिका रानी ने वोट देने को किया प्रेरित
महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राष्ट्रीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व भारतीय वायुसेना अफसर और माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही तूलिका रानी ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. अलोक कुमार श्रीवास्तव व महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमन गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता सिंह एवं डॉ. मधुमिता गुप्ता द्वारा ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य वक्ता स्वीप आइकॉन (उ.प्र.) मृदु राम गोयल (दिव्यांग, चेयरपर्सन-तथा स्वीप एम्बेसडर (उ.प्र.) स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी (पूर्व भारतीय वायु सेना अफसर व माउंट एवेरेस्ट पर्वतारोही) ने छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप एम्बेसडर स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी ने कहा कि किसी भी देश की नींव उसके जागरूक एवं कर्मठ युवाओं द्वारा रखी जाती है। हम सभी को अपने मतदान के कर्तव्य का पालन करते हुए पूर्ण मतदान की ओर अग्रसर होने का प्रयत्न करना चाहिए।