सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा से गूंजा आसमान
गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल और सीएम ने फहराया तिरंगा
शौर्य, प्रगति और लोक कलाओं का दिखा अनूठा संगम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। विधान भवन के सामने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस पर शौर्य, प्रगति और लोक कलाओं का अनूठा संगम दिखा। गुलाबी ठंड के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधान भवन में भारतीय ध्वज फहराया।
लेफ्टिनेंट कर्नल सिद्दन्ना मुन्नौली के नेतृत्व में परेड में युद्धक टैंक टी 90 भीष्म, नायब सूबेदार उत्तम कुमार के नेतृत्व में 105/37 एम एम लाइट फील्ड गन दस्ता, सूबेदार श्रवण कुमार के नेतृत्व में इगला मिसाइल सिस्टम दस्ता, नेटवर्क आपरेशन सेंटर वाहन समेत एक-एक कर निकलते वाहन दस्तों ने दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया। वैभव कटारिया के नेतृत्व में 9वीं कुमाऊं रेजीमेंट की पैदल टुकड़ी और कुलदीप चंद्र के नेतृत्व में आईटीबीपी के जवानों की टुकड़ी के प्रदर्शन पर लोग तालियां बजाते नजर आए। पैदल टुकडिय़ों में सिक्ख लाइट इंफेंट्री रेजीमेंट, 11 जी आर आरसी मिलिट्री ब्रांस बैंड, गोरखा राइफल पुरुष टुकड़ी समेत अन्य पैदल टुकडिय़ों ने रोमांच को दोगुना कर दिया। पहली बार परेड में जुड़ी महिला होमगार्ड की टुकड़ी और फायर बिग्रेड की मेरी वेदर लंदन मॉडल आकर्षण का केंद्र रहीं। दर्शक दीर्घा भारत माता के जयघोष से गूंज उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में महाराष्ट्र के दिंडी लोकनृत्य पर कलाकारों ने जैसे ही नृत्यांगना को अपने कंधों पर खड़ाकर दौड़ लगाई, दर्शक दीर्घा तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी। सीएमएस कानपुर रोड शाखा दल द्वारा भारत का टीकाकरण थीम पर नृत्य प्रस्तुति ने कोविड वैक्सीनेशन का संदेश दिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा के उद्घोष पूरा आसमान गूंज उठा।
झांकियों ने मोहा मन
निर्वाचन आयोग, सीएमएस की वसुधैव कुटुम्बकम, सेंट जोसेफ की रक्षा संपदा थीम झांकी, यूपी परिवहन झांकी समेत अन्य झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह और अध्यक्ष अखिलेश ने फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के मौके पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तिरंगा फहराया और लोगों को शुभकामनाएं दीं।