‘पीएम पहले भी पाक को दे चुके हैं धमकी’

- मोदी के आतंकवादियों को पकड़ने और दंडित करने संबंधी प्रण पर सीएम सिद्धरमैया ने कसा तंज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर कटाक्ष किया कि भारत पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा। सिद्धरमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भी ऐसा ही बयान दिया था। इस हमले में 40 से अधिक सैनिक मारे गए थे। सिद्धरमैया ने यहां कहा कि 2019 में भी उन्होंने यही बयान दिया था उसके बाद भी ऐसा हुआ। पुलवामा आतंकी हमले के बाद उन्होंने क्या कहा था? उस बयान के बाद पहलगाम में आतंकवादियों ने 27 लोगों की हत्या कर दी थी।
तब उन्होंने कहा था कि वह आतंकवाद का सफाया कर देंगे। क्या हुआ?’एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ। उन्होंने कहा, मेरे आस-पास बहुत सारे लोग थे और मुझे ठीक से कुछ समझ नहीं आया।’’ सिद्धरमैया ने आरोप लगाया, यह केंद्रीय खुफिया (तंत्र की) विफलता है।
रेवंत ने भी किया ओवैसी का समर्थन, बोले- मोदी पीओके को भारत में मिलाएं
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को दो भागों में विभाजित करने और पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में विलय करने का आग्रह किया है।ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि हम आपसे आगे बढऩे का आग्रह करते हैं। हम, 140 करोड़ भारतीय, आपके साथ खड़े होंगे। पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दो और पीओके को भारत में मिला लो, हम सब तुम्हारे साथ हैं। एएनआई को दिए बयान में रेवंत रेड्डी ने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमलों के विरोध में हैदराबाद में एक कैंडल मार्च में अपने भाषण के दौरान यह बात कही। ऐसे समय में जब आतंकवादियों ने हमारे साथी नागरिकों पर हमला किया है, देश के सभी 140 करोड़ लोगों ने इस हमले को दिल से लिया है। अब इस हमले का कड़ा जवाब देने का समय है। तेलंगाना राज्य से 4 करोड़ लोग और दुनिया के कम से कम 100 देशों के प्रतिनिधि एक साथ खड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम इस लड़ाई में अपने प्रधानमंत्री का समर्थन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी, 1967 में जब हमारे चीन ने हमला किया तो इंदिरा जी ने मजबूती से जवाब दिया। फिर 1971 में जब पाकिस्तान ने हमला किया तो इंदिरा जी ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण किया।
पाक को जवाबी हमले का उचित समय: ओवैसी
अब पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए जवाबी हमला करने का समय आ गया है। हमें निर्णायक कदम उठाने होंगे – बातचीत का समय खत्म हो चुका है। अब उचित जवाब देने का समय आ गया है। मार्च में भाग लेने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट किया, हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारत पहलगाम नरसंहार में शामिल प्रत्येक आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा तथा हत्यारों का पीछा दुनिया के अंत तक करेगा। मोदी ने बिहार के मधुबनी में कहा, दोस्तों, आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं कि भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और उन्हें दंडित करेगा। हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ देंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी।
आतंकवादी हमले से ध्यान भटकाने की कोशिश : शर्मिला
आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने कहा है कि पहलगाम आतंकवादी हमला ‘‘लापरवाही एवं सुरक्षा संबंधी विफलता’’ का परिणाम है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बात से लोगों का ध्यान ‘‘भटका रही है।’ शर्मिला ने आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 लोगों के परिवारों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मोमबत्ती जलाकर रैली निकाली। उन्होंने राष्टï्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर यह धारणा बनाने का आरोप लगाया कि एक धर्म पर हमला किया जा रहा है। शर्मिला ने कहा, ‘‘यह हमारे देश पर हमला है…और इसके पीछे लापरवाही एवं सुरक्षा संबंधी विफलता है। भाजपा इस बात से ध्यान भटकाना चाहती है।’’ मृतकों में मुसलमान भी शामिल थे।कांग्रेस नेता ने कहा कि यह किसी एक धर्म पर नहीं बल्कि भारत पर हमला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ‘‘यह विमर्श गढ़ रही है कि यह हमला किसी एक धर्म के खिलाफ है।’’ उन्होंने इसे दुखद बताया।
अपनी जुबान पर काबू रखें: यामिनी
भाजपा नेता एस यामिनी शर्मा ने शर्मिला की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए उन्हें ‘‘अपनी जुबान पर काबू रखने’’ को कहा। शर्मा ने उन्हें इस मुद्दे पर उनके साथ बहस करने की चुनौती दी कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तुलना में भाजपा सरकार में देश कितना ‘‘सुरक्षित’’ है। शर्मा ने कहा, ‘‘बीते 10 साल में भाजपा ने यह सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं कि देश में कोई आतंकवादी हमला न हो।’’ उन्होंने कहा कि जब पूरा देश शोक में है, तब एपीसीसी अध्यक्ष ‘‘निंदनीय टिप्पणी’’ कर रही हैं।



