प्लेऑफ की रेस से चेन्नई और राजस्थान बाहर

- अंकतालिका में गुजरात, दिल्ली, आरसबी और मुम्बई टॉप फोर में मौजूद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। जिसके चलते सीएसके और आरआर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। पिछले 2-3 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और 7 में हार का सामना करना पड़ा है।
अगर ये दोनों टीमें बाकी बचे 5 मुकाबले जीत भी जाते हैं तो भी उनका सफर 14 अंकों पर समाप्त हो जाएगा। तो भी वह 16 अंक से दो अंक पीछे रह जाएंगे। भले ही आधिकारिक तौर पर दोनों प्लेऑफ से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी किस्मत अब उनके हाथों में नहीं है। बता दें एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने आईपीएल 2025 में अभी तक 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर हैं। वहीं, राजस्थान रायल्स अंकतालिका में नौंवे स्थान पर है। वहीं आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 8 मैचों में 6 जीत और बेहतर नेट रनरेट के कारण गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ शिखर पर मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स के भी 12 अंक हैं लेकिन उनका नेट रनरेट गुजरात से कम है और इसलिए वो दूसरे पायदान पर हैं। आरसीबी तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब आठ मैच में पांच जीत केसाथ पांचवे और लखनऊ नौ मैच में पांच जीत के साथ छठे स्थान पर बरकरार है।
चेपॉक पर हैदराबाद की पहली जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
चेन्नई। हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी और ईशान किशन की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। यह हैदराबाद की चेपॉक में पहली जीत है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। हैदराबाद इस जीत के साथ अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर आठवें पायदान पर पहुंच गया है। नौ मैचों में तीन मैच जीत चुकी पैट कमिंस की टीम के खाते में छह अंक हैं। इस जीत के साथ हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।



