‘चीन के जमीन हथियाने पर पीएम मोदी नहीं बोल रहे सच’, राहुल गांधी का बड़ा बयान
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख के दौरा पर है। जहां वह लद्दाख दौरे के तहत कारगिल पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारत की जमीन चीन ने छीन ली है, पीएम मोदी इस मामले में सच नहीं बोल रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक जगह है। उन्होंने कहा कि एक बात तो साफ है कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है। हजारों किमी जमीन चीन ने हमसे छीन ली है। भारत को प्रधानमंत्री ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान का एक इंच किसी ने नहीं लिया है। ये सरासर झूठ है। लद्दाख का हर शख्स जानता है कि यहां की जमीन चीन ने छीनी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर बाइक से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले, हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे। इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया था। इसका उद्देश्य देश में बीजेपी-क्रस्स् द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था। देश में भाई-चारा, मोहब्बत फैलाने की कोशिश की।
राहुल गांधी ने आगे कहा, यात्रा श्रीनगर में नहीं रुकनी थी। यात्रा को लद्दाख में आना था। उस समय सर्दी और बर्फ थी, प्रशासन ने कहा था कि हमें लद्दाख नहीं आना चाहिए। हमने उनकी बात मान ली, लेकिन मेरे दिल में था कि लद्दाख में भी जाना चाहिए। मैंने छोटा सा कदम लिया। पैदल तो नहीं, लेकिन मोटरसाइकिल से गया और लोगों से बात की।