राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बिहार पहुंचे पीएम मोदी, पहलगाम हमले के बाद पहला संबोधन

पीएम मोदी ने कहा, "डिजिटल तकनीक ने गांवों को सशक्त बनाया है। आज गांव की पंचायतें भी तकनीक के ज़रिए पारदर्शी तरीके से काम कर रही हैं,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। यह पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनका पहला सार्वजनिक संबोधन है, जिससे यह दौरा विशेष रूप से अहम माना जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों से आतंक के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने पंचायतों की भूमिका को देश के विकास में अहम बताया और डिजिटल भारत अभियान की सफलता पर जोर दिया।

पीएम मोदी ने कहा, “डिजिटल तकनीक ने गांवों को सशक्त बनाया है। आज गांव की पंचायतें भी तकनीक के ज़रिए पारदर्शी तरीके से काम कर रही हैं, जिससे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।”इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बेहतर काम करने वाली पंचायतों को सम्मानित भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र की जड़ है और इसके सशक्तिकरण से ही गांवों का विकास संभव है। सरकार के मुताबिक, इस बार देशभर की सैकड़ों पंचायतों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए आवेदन किया था, जिनमें से चुनी गई पंचायतों को आज सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री के इस दौरे को राजनीतिक और राष्ट्रीय दोनों ही दृष्टियों से बेहद अहम माना जा रहा है, खासकर उस वक्त जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की ओर बढ़ रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंच चुके हैं. आज वो मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित करेंगे. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी फिर भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने डिजिटल होने के फायदे बताए.

जमीनों के दस्तावेजों के डिजिटलीकरण विवादों के निपटारे पर अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश को संसद की नई इमारत मिली वहीं 30 हजार नए पंचायत भवन भी बनाए गए. सरकार की प्राथमिकता ग्राम पंचायतों को फंड
देने की रही, जिससे गांवों का विकास हुआ.

लोकतंत्र ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से सशक्त होता है. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण से फायदा मिलेगा. बिहार की बहनों के स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के 1 हजार करोड़ की सहायता दी गई, जिससे वो सशक्त बनेंगी. लखपति दीदी भी बनाई गईं. गांवों में घर, सड़कें, शौचालय बने. गांव में लाखों करोड़ रुपये पहुंचे हैं. रोजगार के नए मौके मिले हैं. पीएम आवाज योजना का लक्ष्य है कोई भी गरीब परिवार बेघर न हो. जिन्हें घर मिला उनके चेहरे पर संतोष और आत्म विश्वास का भाव है. 4 लाख करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनवाए गए हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने महिलाओं को पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में प्रगति यात्रा के जरिए बिहार के कामों का जायजा लिया. पीएम मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार में बिहार में बहुत काम हुआ. सड़क योजना, बाढ़ नियंत्रण और स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणाएं की. मखाना बोर्ड का ऐलान किया गया. विपक्षी पार्टी पर टिप्पणी पर करते हुए उन्होंने कहा कि उसने बहुत गड़बड़ किया है, हम उसे साथ कभी नहीं जा सकते. पीएम मोदी ने बिहार की 869 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत लोगों  घर की चाबियां सौंपी.

Related Articles

Back to top button