PM मोदी पहुंचे काशी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास  

4PM न्यूज नेटवर्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (20 अक्टूबर, रविवार) को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच गए हैं। PM मोदी बनारस को 32 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं की सौगात देने के लिए पहुंच चुके हैं। इसके अलावा लगभग 3400 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देश-भर के लिए भी मिलेगी। पीएम मोदी करीब 2870 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले बनारस के नए एयरपोर्ट की बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी वह कुल 23 परियोजनाओं के जरिए 6611 करोड़ रुपए की सौगात पूरे देश को देंगे। इनमें यूपी के 7 शहरों के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार की भी परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहीं पर पीएम मोदी की जनसभा होनी है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। पीएम वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में 90 करोड़ रुपये से बने चिकित्सालय का लोकार्पण करने के बाद विशिष्टजन से संवाद करेंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु  

  • इसके साथ ही मोदी शंकरा आई हॉस्पिटल का भी आज उद्घाटन करेंगे।
  • PM के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ सड़कों पर उतर आए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button