अखिलेश यादव ने जनता को पत्र लिखकर बीजेपी की गिनाई नाकामी

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। चुनावी सरगर्मी के बीच तमाम पार्टी के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहें हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर बोला है। अखिलेश यादव ने यूपी की जनता के लिए ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें यूपी में हो रही हैं। अखिलेश ने जनता से अपील कर कहा कि ‘भाजपाई भ्रष्टाचारों की मारी सड़कों और ट्रैफिक व्यवस्था’ पर अपने भरोसे ही घर से निकलें और खुद को व अपने बच्चों को सड़क के खतरों से आगाह करें।

सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि यूपी की भाजपा सरकार में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं दोहन होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को नियम को लागू करने से कोई मतलब नहीं है उनका सारा ध्यान वसूली और उगाही पर रहता है। इसके साथ ही अखिलेश ने सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण भी बताए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कें टूटी हैं, वाहन डग्गामार हैं, ओवर स्पीडिंग पर कोई रोक नहीं है, हेलमेट का नियम मुट्ठी गरम करने का साधन मात्र है, बिना लाइसेंस धारक वाहन चालक धड़ल्ले से गाड़ियाँ दौड़ा रहे हैं, ओवर लोडिंग पर आंख बंद है।

अखिलेश ने आगे कहा कि यूपी में पुराने जर्जर वाहन सबके लिए खतरा बने हुए हैं। नशे में ड्राइविंग पर जुर्माने के नाम पर केवल पैसा वसूला जा रहा है, मनमानी पार्किंग और अतिक्रमण से सड़कें संकरी होकर दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं, सड़क पार करने के नियमों का पालन कराने वाला कोई नहीं है, ट्रैफिक पुलिस चौराहों के बीच में खड़ी होकर नियमों का पालन कराने से अधिक कोनों में छुपकर उगाही करने का इंतजार करती है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अखिलेश ने कहा कि ऐसे कई और कारण हैं जिनकी वजह से यूपी की गाड़ी लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रही है।
  • उन्होंने कहा कि इसीलिए अकेले सड़क पार करने वाले बड़े बुजुर्गों व वाहन चालकों, अभिभावकों और बच्चों से हमारी अपील है. “सड़क के खतरों से रहें ‘सावधान’ और खुद ही बचाएं खुद की जान।

 

Related Articles

Back to top button