पीएमओ कांड: मोदी के 40 लाख फॉलोअर गायब, हड़कंप और इस्तीफे; ट्रंप भड़के
अच्छे दिन का ख्वाब दिखाने वाले अपने पीएम साहब के शायद बुरे दिन शुरु हो गए हैं, क्योंकि एक ओर जहां पीएमओ में भयंकर कांड हुआ है, और देश के कई नौकरशाहों के धड़ाधड़ इस्तीफे आ रह हैं तो वहीं दूसरी ओर अचानक मोदी के एक दो नहीं बल्कि सीधे 40 लाख फालोआर गायब हो गए है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अच्छे दिन का ख्वाब दिखाने वाले अपने पीएम साहब के शायद बुरे दिन शुरु हो गए हैं, क्योंकि एक ओर जहां पीएमओ में भयंकर कांड हुआ है, और देश के कई नौकरशाहों के धड़ाधड़ इस्तीफे आ रह हैं तो वहीं दूसरी ओर अचानक मोदी के एक दो नहीं बल्कि सीधे 40 लाख फालोआर गायब हो गए है।
इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है, एक ओर जहां इसको अमेरिकी साजिश बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले को पुतिन से जोड़कर भी देखा जा रहा है। पीएमओ के कांड के बाद कैसे धडाधड़ इस्तीफों को दौर शुरु हो गया है और कैसे पीएम साहब के 40 लाख फालोअर को लेकर बड़ा खेल चल रहा है,
पीएमओ से अचानक रातों रात पीएम नरेंद्र मोदी के बहुत खास रहे हिरेन जोशी का दो दिन पहले इस्तीफा हुआ, और सबसे अहम बात कि ये खबर पीएमओ से लीक हो गईं। और इसके पीछे जो बड़ा आरोप सामने आया है कि पीएमओ से हीरेन जोशी बेटिंग ऐप चलवा रहे थे। वैसे तो यह खबर गोदी मीडिया में कहीं नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पूरी तरह से इन खुलासों से पटा पड़ा है और हर पोस्ट में पीएमओ से बेटिंग ऐप चलने के दावे और इसी वजह से हीरेन जोशी का अचानक रातों रात इस्तीफा होने की बता कही जा रही है।
एक्स पर एक शीतल पी सिंह नाम के एक यूजर हैं जिसनका दावा है कि ये पूरा खेल महादेव बेटिंग ऐप का है। दुबई से संचालित ये ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप पिछले 4 साल में 50,000$ करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। सीबीआई-ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि इसके मालिक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने छत्तीसगढ़ से लेकर गोवा-दुबई तक नेताओं, पुलिस वालों और बड़े अफसरों को हवाला के ज़रिए पैसे बांटे। प्रमोशन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स की शादियां तक स्पॉन्सर कीं। अब जांच की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है और सबसे बड़ा नाम आया है पीएमओ के ओएसडी हिरेन जोशी का!
जैसा कि ये बता जगजाहिर है कि मोदी के सबसे करीबी, गुजरात दिनों से मीडिया मैनेजमेंट करने वाला “बायां हाथ”। सोशल मीडिया पर वायरल दस्तावेज़ और चौट्स में दावा कि जोशी को दुबई से महादेव ऐप के मालिकों की तरफ से मोटी रकम मिलती थी। विदेशी डील्स, चौनल मैनेजमेंट और “नैरेटिव सेटिंग” के बदले कमीशन! गिरफ्तारी से बचाने के लिए अचानक इस्तीफा हुआ है और अश्विनी वैष्णव को सौंपकर वो भाग खड़े हुए है लेकिन इसके बाद दो इस्तीफे और आएं है। इसमें एक नाम यूपी के सीनियर आईएएस नवनीत सहगल का है। ये प्रसार भारती के निदेशक हैं और साथ ही योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसरों में जाने जाते हैं। इसके साथ एक नाम और हितेश जैन का है। ये लॉ कमीशन के मंेबर है, आपको बता दें कि इनका भी अचानक इस्तीफा हुआ है। इन पर आरोप है कि लॉ कमीशन के जरिए बेटिंग ऐप के नियमों में छूट दिलाने की कोशिश की थी। इसका सिर्फ इस्तीफा नहीं हुआ है बल्कि रातोंरात इनसे इनका आवास भी खाली करा लिया गया है।
एक ओर जहां सोशल मीडिया पर ये सबकुछ सरेआम लिखा और देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिग ब्रेेकिंग ये है कि अचानक रातों रात पीएम साहब के एक्स अकाउंट से 40 लाख यूजर गायब हो गए है। जैसे कि आप जानते हैं कि भारत को विश्व गुरु बनाने के झूठे प्रचार में यह बात भी खूब जोर शोर से प्रचारित कराई गई थी कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं और पूरी दुनिया में उनके सबसे ज्यादा फालोअर है। बाकायदा इसकी रील बनाई गईं, गोदी मीडिया ने इसका अलग से गुणगान किया लेकिन असल में इसमें से बहुत से फालोअर फर्जी निकले हैं और आपको बता दें कि रातों रात पीएम साहब के अचानक लगभग 40 लाख फालोअर गायब हो गए।
दावा किया जा रहा है कि इसको एक्स ने डिलीट किया है और ये बात सच भी है कि अचानक जो पीएम साहब के लगभग 40 लाख फालोअर गायब हुए हैं उसको एक्स ने ही डिलीट किया है।
पहले पीएम साहब के 109 मिलियन फालोअर थे, और अब उनकी संख्या करीब 105 मिलियन दिख रही है लेकिन इन डिलीट हुए फालोअर में एक बात जो सामने आई वो चौंका देने वाली है। खबर है कि जो 40 लाख फालोअर पीएम साहब के डिलीट हुए हैं यह सभी एकाउंट फर्जी हैैं। क्योंकि एक्स ने अपने पिछले दिनों में एक मुहिम चला रखी है कि वो फर्जी आईडी को डिलीट कर रहा है, और जो 40 लाख पीएम साहब के फालोअर डिलीट हुए हैं, ये उसी का रिजल्ट है। यानि कि पीएम साहब के एक्स आकाउंट पर फर्जी फालोआर पाए गए हैं।
कई बार ये सवाल कांग्रेस की ओर से उठाए भी गए हैं कि पीएम मोदी के फालोअर की संख्या में कुछ घालमेल जरुर है। आपको बता दें कि बहुत बार लोग फालोअर को बढ़ाने के लिए तरह तरह की रणनीति का काम करते हैं। कुछ तो साफ्टवेयर की मदद से बढ़ाए जाते हैं, कुछ फर्जी आईडी जनरेट करके बढ़ाए जाते हैं। और प्रमोशन के जरिए भी बढ़ते है लेकिन तीनों प्रोसेस में इस बात की कोई गांरटी नहीं होती है कि जो आप के पास फालोअर आ रहे है वो सही है। प्रमोशन में इतना जरुर होता है कि असली यूजर्स को आपकी आईडी सजेस्ट की जाएगी लेकिन अन्य मामलों में कहीं न कहीं फर्जी और फेंक के चांस ज्यादा होते है। ऐसे में ये बता साफ है कि पीएम साहब के फालोआर सीधेर रास्ते से नहीं बल्कि किसी दूसरे रास्तों से बढ़ाने की कोशिश की गई। जिससे 40 लाख के लगभग एक ही बार में फेेंक आई पीएम साहब के एक्स अकांउट से निकाली गई है।
पिछले दिनों एक्स एक फीचर लाया था जिससे पहचानना आसान हो गया था कि आपकी आईडी असली है या फिर नकली। एक्स ने प्रोफाइल के जरूरी डिटेल्स जैसे लोकेशन, यूजरनेम बदलने की हिस्ट्री, ओरिजिनल साइन-अप की डेट और ऐप कैसे इंस्टॉल किया गया और ये सारी जानकारी को सबके सामने दिखने लगी। एक्स का यह कदम साइट पर फेक एक्टिविटी को रोकने के लिए उठाया गया है क्योंकि रियल यूजर्स के रूप में दिखने वाले बॉट्स का पता लगाना एआई टेक्नोलॉजी के एडवांस होने के कारण मुश्किल होता जा रहा था।
इस नए अपडेट को लेकर एक्स का कहना था कि अकाउंट के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर करने से लोगों को असली यूजर्स की पहचान करने में आसानी होगी। एक्स ने इस नए अपडेट का खुलासा सबसे पहले अक्टूबर 2025 में किया था. एक्स के प्रोडक्ट हेड, निकिता बीयर ने तब घोषणा की थी कि कंपनी लिमिटेड नंबर में प्रोफाइल पर अकाउंट डिटेल्स दिखाकर इसका ट्रायल शुरू करेगी।
अब इस प्रक्रिया के तहर डिलीशन की कार्रवाई शुरु हो चुकी है। पीएम साहब के अकाउंट से अचानक 4 मिलियन यूजर का गायब होना इसी फीचर का कमाल बताया जा रहा है। हालांकि कुछ लोग इसको राजीतिक मसलों से जोड़कर भी देख रहे हैं। एक ओर जहां रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर हैं और भारत के साथ वो कई बड़े समझौते करने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति पुतिन के इस दौरे से नाराज बताए जा रहे हैं, और कुछ गोदी टाइप के लोग ये दावा कर रहे है कि सिर्फ और सिर्फ इस लिए पीएम साहब के फालोअर घटाए जा रहे है और इसमें एक्स के मालिक एलन मस्क अहम रोल अदा कर रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी और इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है।
सच यह है कि ये पीएम साहब के फालोअर एक्स ने हटाए है, क्योंकि ये फालोअर पूरी तरह से फर्जी थे और फेक आईडी से बने थे और इस पूरे मामले का न तो अमेरिका और न ही पुतिन से कोई लेना देना नहीं है।
ऐसे में साफ है कि एक ओर पीएम साहब के मीडिया और सोशल मीडिया हेंडलर हीरेन जोश अचानक रातो रात इस्तीफा देकर भागे है और इसके बाद देश के नौकरशाहों में धड़ाधड़ इस्तीफे की खबरें आ रहर है, यह सच में देश के लिए गुड न्यूज नहीं है। तो वहीं दूसरी ओर पीएम साहब के एक्स अकांउट पर एक दो लाख नहीं बल्कि 40 लाख यूजर्स का फर्जी पाया जाना भी सवालों के घेरे में है और ये बात कहीं न कही जरुर साबित हो रही है कि एक्स पर पीएम साहब के यूजर्स बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ तो गेम किया गया होगा वरना फर्जी आईडी के नाम पर कैसे 40 यूजर को एक्स अचानक डिलीट कर देता।
ऐसे में साफ है पीएमओ में कांड के बाद अचानक फालोअर के गायब हो जाने में पीएम साहब बुरा फंसते दिख रहे हैं। पूरे मामले में आपकी क्या राय है। क्या पीएमओ में भयंकर कांड के बाद अब अचानक पीएम साहब के 40 लाख यूजर्स का गायब होना अपने आप में एक सवाल नहीं है।



