संभल में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जुमे की नमाज, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

संभल। संभल में शाही जामा मस्जिद पर 24 नवंबर को दोबारा सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन सख्त है। शुक्रवार को जुमा की नमाज संपन्न कराने के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। एसपी ने अधीनस्थ अफसरों, पुलिस -पीएसी व आरआरएफ और आरएएफ को लेकर संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था परखी और सभी प्वाइंटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया।हिंसा के बाद शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा चाक-चौबंद है। शुक्रवार को जुमा की नमाज बीते तीन जुमा की भांति इस बार भी त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ही संपन्न होगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिद क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। मस्जिद को जाने वाले मार्गों पर कई स्थानों पर बैरियर के साथ ही बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग की गई है। मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा चैकिंग के बाद ही नमाज अदा करने के लिए लोगों को मस्जिद की तरफ जाने दिया जाएगा।हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगीनमाज के दौरान कमेटी के वालिंटियर भी मस्जिद के सभी तरफ मौजूद रहेंगे। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। गुरुवार को एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने, एएसपी, सीओ असमोली आलोक सिद्धू, पुलिस-पीएसी और आरआरएफ व आरएएफ के साथ बल्ले की पुलिया से पैदल भ्रमण किया। एसपी ने सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। जामा मस्जिद क्षेत्र का दौरा किया और नमाज के दौरान सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों की समीक्षा की।

Related Articles

Back to top button