प्रदेश में पुलिस करा रही नशे का कारोबार: अजय राय
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। अजय राय ने यह चि_ी नशीले पदार्थों को लेकर लिखी है। सीएम योगी को लिखे पत्र में अजय राय ने बड़ा आरोप लगाते हुए प्रदेश में ड्रग्स और मादक पदार्थों की बढ़ती बिक्री पर गंभीर सवाल उठाया है। उन्होंने इसे प्रशासनिक विफलता और पुलिस तंत्र की लापरवाही करार दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ा आरोप लगाते हुए प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों की खुली बिक्री और उसके बढ़ते इस्तेमाल पर गंभीर चिंता जताई है। अजय राय ने अपने पत्र में इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की और उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा।
आम जनमानस को सारी जानकारी, पुलिस को नहीं
अजय राय ने लिखा है कि शहरों और गांवों की किस गली में कौन सा नशा उपलब्ध है इसकी जानकारी आम जनमानस को है लेकिन पुलिस को नहीं है, यह सब पुलिस के संरक्षण में हो रहा है। तमाम प्रतिष्ठित अखबारों में इस गंभीर मामले की रिपोर्ट और खबरें लगातार छप रही हैं, पूरा प्रदेश इन बातों से वाकिफ है सिर्फ प्रदेश के पुलिस तंत्र को ही कुछ खबर नहीं है।
चिट्ठी में ये लिखा
उन्होंने लिखा है कि प्रदेश का नौजवान और गरीब तबका सर्वाधिक शिकार हो रहा है। जिस नौजवान को प्रदेश के विकास में हिस्सेदार बनना है वह नशे की गिरफ्त में आकर अपना और प्रदेश का भविष्य खराब कर रहा है। गरीब तबका जो दिनभर मजदूरी और मेहनत करके किसी तरह इस महंगाई में अपने परिवार का पेट पाल रहा है। वह भी नशे की गिरफ्त में आकर अपना परिवार तबाह कर रहा है। चि_ी में उन्होंने आगे लिखा, या यूं कहें कि इतने संगीन मसले पर भी प्रशासन और पुलिस तंत्र ने कुंभकर्णी नींद अख्तियार कर ली है। अपेक्षा है कि आप उक्त विषय पर हस्तक्षेप कर तत्काल कठोर कार्रवाई करें ताकि हमारी आने वाली पीढय़िों को नशे के दलदल में जाने से बचाया जा सके।