नए साल से पहले मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में कड़ाके (Weather in Uttar Pradesh) की सर्दी पड़ रही है, दो दिन हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। दिन के समय भी ठिठुरन वाली ठंड होने लगी है। लखनऊ में बीते दो दिनों से दिन में धूप नहीं निकली हैं। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को कई जगहों पर घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आने के आसार है तो नहीं अनुमान है कि 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी न्यूनतम तापमान में भी आ सकती है।