गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस
पॉक्सो एक्ट के मामले में एक्शन की तैयारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की मुश्किलें अब बढ़ रही हैं। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर गुरुवार सुबह पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि पॉक्सो एक्ट के एक मामले में पुलिस गुढ़ा के आवास पहुंची थी। इस दौरान गुढ़ा से पूछताछ भी की गई। गुढ़ा के खिलाफ जल्द बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा ने पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। गुढ़ा की लाल डायरी से राज्य की सियासत में घमासान मचा हुआ है। गुढ़ा ने बुधवार को लाल डायरी के तीन पन्ने सार्वजनिक किए। इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का अध्यक्ष बनाने के लिए हुए पैसों के लेन-देन का उल्लेख है। गुढ़ा का दावा है कि सीएम के विश्वस्त व राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने इन पेजों में वैभव व आरसीए के सचिव भवानी सामोता के बीच लेनदेन का उल्लेख किया है। गुढ़ा का दावा है कि डायरी में राठौड़ की हैंडराइटिंग है। डायरी के एक पेज में सीएम के ओएसडी से पैसों के लेनदेन की बात का उल्लेख है।