अफसरों की भर्तियों को लेकर हरियाणा में सियासी संग्राम
90 प्रतिशत असिस्टेंट इंजीनियर जैसे अफसर हरियाणा से बाहर के : सुरजेवाला

- बाहरी अभ्यर्थियों को नौकरी देने का मामला, विपक्ष ने सरकार को घेरा
- कांग्रेस का सरकारी नौकरी देने की नीति और नीयत पर सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी नौकरियों में अधिकारियों के पदों पर बाहरियों को नौकरी देने का मामला गरमा गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की भाजपा की सरकार को घेर लिया है। दोनो पार्टियो ने आरोप लगाए हैं कि 70 से 80 प्रतिशत अधिकारी के पदों पर बाहरी उम्मीदवारों को नौकरियां दी गई हैं। आप ने तो यहां तक आरोप लगाए हैं कि भाजपा ने हरियाणा को आउटसाइडर्स का स्वर्ग बना दिया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार की सरकारी नौकरी देने की नीति और नीयत पर सवाल उठाए हैं।
सुरजेवाला ने आरोप लगाए हैं कि जब से भाजपा प्रदेश की सत्ता में आई है तब से हरियाणा की नौकरियां बाहरियों को बांटी जा रही हैं। हरियाणा के मेधावी युवा विदेशों में मजदूरी को मजबूर पर बाहरियों को सरकार अफसर बना रही है। हरियाणा में हरियाणवियों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने में जुटी है। सुरजेवाला टॉवर यूटिलिटीज असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती में सामान्य वर्ग के 214 पदों में 185 पदों पर हरियाणा से बाहर के उम्मीदवारों के चयन को लेकर हरियाणा सरकार पर जमकर बरसे। रणदीप ने कहा कि 90 प्रतिशत असिस्टेंट इंजीनियर जैसे अफसर हरियाणा से बाहर के और हरियाणा के जनरल कैटेगरी के युवक व युवतियों को केवल 10 प्रतिशत नौकरियां देने का काम हो रहा है। सुरजेवाला ने सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) में सामान्य वर्ग के लिए 49 में से 28 बाहरी उम्मीदवारों का चयन किया गया। प्रदेश में 10 साल बाद हुई एएमओ की भर्ती में सामान्य वर्ग के 427 पदों में से 394 पदों की लिस्ट जारी की गई उसमें से 75 प्रतिशत बाहरी उम्मीदवारों का चयन किया गया।
पब्लिक सर्विस कमीशन बना हायर आउटसाइडर्स सर्विस कमीशन : ढांडा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि यह सरकार हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ढांडा ने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा ने हरियाणा को आउटसाइडर्स का स्वर्ग बना दिया है, जहां स्थानीय युवाओं को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जब नौकरी देने की बारी आती है तो उन्हें बाहर कर दिया जाता है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन नहीं, हायर आउटसाइडर्स सर्विस कमीशन बन गया है। ढांडा ने आरोप लगाए हैं कि हरियाणा के युवाओं का हक मारा जा रहा है और उन्हें केवल उपयोग किया जा रहा है। अनुराग ढांडा ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने जानबूझकर डोमिसाइल की शर्त 15 साल से घटाकर सिर्फ 5 साल कर दी, ताकि बाहर के लोग आसानी से हरियाणा की सरकारी नौकरियों पर कब्जा कर सकें आरक्षित श्रेणी तक में नौकरी छीनी जा रही हैं।
एचएयू के उप कुलपति को तुरंत बर्खास्त करे सरकार : अभय सिंह चौटाला
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने बयान जारी करके हिसार के एचएयू (हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) के वाइस चांसलर पर अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं। अभय सिंह ने कहा कि हिसार के मंडल आयुक्त अशोक गर्ग ने एचएयू के वाइस चांसलर को अपने पद का घोर दुरुपयोग और गलत तरीके से अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने की जांच की है, यह रिपोर्ट बाहर भी आ चुकी है और आरोप सही पाए गए हैं। विश्वविद्यालय में उत्पीडऩ के मामले भी सामने आ रहे हैं। उप कुलपति ने अपनी पत्नी को कैंपस स्कूल का प्रिंसिपल भी लगवा दिया और बाद में डायरेक्टर भी बनवा दिया। इस दौरान भी नियमों को ताक पर रखकर काम किया गया। उपकुलपति पर यूनिवर्सिटी में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करने और फर्जी बिलों के माध्यम से भुगतान करने के भी आरोप हैं। अपने हकों की जायज मांग कर रहे निर्दोष बच्चों पर लाठीचार्ज करवा कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ऐसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय पर उपकुलपति पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।



