इन 5 तरीकों से आसानी से करें मेकअप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बहुत सी महिलाएं इस चिंता में रहती हैं कि जब उन्हें मेकअप करना नहीं आता तो वह त्योहारों और शादियों पर कैसे खूबसूरत दिखेंगी। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन एकदम आसान और स्टेप-बाय-स्टेप मेकअप गाइड, जिसे फॉलो करके घर बैठे त्योहारों और शादियों पर ग्लैमरस और ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। इन तरीकों से आप बेस से लेकर फिनिशिंग टच तक सब कुछ सीख सकतीं हैं। जिससे आप जल्दी और आसानी से तैयार हो सकती हैं।

रंगीन लिप बाम लगाएं

सबसे आखिर में अपनी पसंद के हिसाब से लिपस्टिक की जगह लिप टिंट या रंगीन लिप बाम लगाएं। ये प्राकृतिक रंग देते हैं और होंठों को हाइड्रेट भी रखते हैं। इससे लुक फ्रेश और सिंपल लगेगा। अगर आप चाहें तो लिपस्टिक भी लगा सकती हैं। बस आप पांच स्टेप्स में अपना मेकअप पूरा कर सकती हैं।

आईब्रो को करें सेट

ब्रश की मदद से अपनी आईब्रो को सेट करें, इससे चेहरा की शार्पनेस बढ़ जाती है। फिर हल्का सा मस्कारा लगाएं। आप अगर लाइनर लगाना जानती हैं, तो उसी का इस्तेमाल करें वरना आंखों पर सिर्फ मस्कारा लगाएं। आंखों पर ज्यादा मेकअप लगाने से आपका लुक बिगड़ सकता है।

पहले साफ करें चेहरा

मेकअप का पहला स्टेप बेहद आसान है। इसके लिए चेहरे को साफ करने के बाद एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे। उसके बाद एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाना न भूलें, जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।

बीबी क्रीम लगाएं

अब मेकअप का दूसरा स्टेप सबसे खास होता है। इसके लिए आप भारी फाउंडेशन की जगह टिंटेड मॉइस्चराइजर या बीबी क्रीम लगाएं। ये स्किन टोन को बराबर करता है और बहुत हल्का लगता है। इससे मेकअप प्राकृतिक और फ्रेश दिखता है। ज्यादा भारी बेस वाली फाउंडेशन से बचें।

कॉन्सीलर लगाएं

अगर चेहरे पर कहीं दाग या अंडर आई डार्क सर्कल्स हैं तो कॉन्सीलर की थोड़ी मात्रा लगाएं। इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि कोई निशान न रहे। अगर आपके चेहरे पर किसी तरह का दाग-धब्बा नहीं है तो आप इस स्टेप को स्किन कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button