किसानों के कर्ज माफी पर महाराष्ट्र में सियासी संग्राम

  • मराठवाड़ा में गरजे उद्धव ठाकरे, बोले-महायुति को वोट न दे
  • उद्धव ने धाराशिव से की दौरे की शुरुआत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में किसानों के कर्जमाफी को लेकर संग्राम मच गया है। किसानों का दर्द बांटने के लिए मराठावाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने महायुति पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने किसानों से कहा कि जब तक कर्जमाफी नहीं हो तब तक महायुति को वोट न दें। उधर बहुप्रतीक्षित स्थानीय निकाय चुनावों का ऐलान हो चुका है। पूरे राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे। विधानसभा चुनावों में महायुति (बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना) की गठबंधन को बहुत बड़ी जीत मिली थी। उद्धव ठाकरे ने किसानों से संवाद करके उनका दुख बांटा।
इस दौरान कुछ किसानों ने यह भी कहा कि उन्हें मुआवजे के तौर पर तीन से 21 रुपये के बीच मिले हैं। किसानों ने कहा कि वे कर्जमाफी चाहते हैं। राज्य में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उद्धव ठाकरे इसी का जायजा लेने के लिए फिर से मराठवाड़ा पहुंचे हैं।<शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार की ओर से घोषित राहत पैकेज चुनावी एजेंडा है। निकाय चुनाव घोषित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र का नया राहत पैकेज लेकर महाराष्ट्र पहुंचेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने धाराशिव के किसानों से मुलाकात करके अपने 4 दिवसीय दौरे की शुरुआत की। इस बीच उन्होंने किसानों से जाना कि उनके बैंक खाते में राज्य सरकार के घोषित मुआवजे की कितनी राशि आई है। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले मदद राशि देने की घोषणा की गई थी। ठाकरे ने कहा दिवाली बीत गई अभी तक किसानों को मदद नहीं मिली है। नुकसान का सर्वे करने केंद्रीय टीम आई है, लेकिन वह रात में टॉर्च लेकर नुकसान का आकलन कर रही है। अपने इलाकों में बोर्ड लगाकर कहें कि जब तक कर्जमाफी नहीं होगी, महायुति सरकार को वोट नहीं देंगे, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने उद्धव ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे को बेमौसमी करार दिया है।

महायुति को लगेगा किसानों का करंट

मराठा आरक्षण को शांत करने में सफल रहे सीएम फडणवीस को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र में गन्ने के समर्थन मूल्य को लेकर किसान आक्रामक हो गए हैं। कोल्हापुर जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम फडणवीस के काफिले पर अज्ञात किसानों ने गन्ना फेंकने की कोशिश की। फडणवीस ने कहा कि हमें खुशी है कि वे दौरे पर तो निकले हैं. फिलहाल वे वोटर लिस्ट की आड़ में चुनाव में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे के सियासी हमले पर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि किसानों को 30 जून 2026 तक कर्ज माफी मिलेगी। इसके लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। विपक्ष सियासी फायदे के लिए किसानों को गुमराह कर रहा है।

Related Articles

Back to top button