राजस्थान में होंगे राजनीतिक बदलाव: सचिन पायलट
गहलोत के दिल्ली दौरे के बीच मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
टोंक। सीएम अशोक गहलोत दिल्ली दौरे के बीच सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने मंत्रिमंडल के फेरबदल के मुद्दे पर कहा कि दिल्ली में महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात हुई है। हम जिस बदलाव की मांग कर रहे थे उसी को लेकर चर्चा है। पायलट बोले हम सिर्फ सभाओं में भाषण देकर चले आते हैं। हमारी मांग पार्टी का झंडा उठाकर संघर्ष करने वालों के मान सम्मान की है। सोनिया गांधी की ओर से गठित कमेटी ने अब तक सार्थक प्रयास किए हैं। अब चुनावों में महज 22 महीनों का समय बचा है। उम्मीद है जल्द राजनीतिक बदलाव होंगे।
पायलट ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री और एआईसीसी चर्चा कर रही है। अब इस पर आगे बढऩे का समय आ गया है। पायलट ने इससे पहले बुधवार को दिल्ली में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी। बातचीत के दौरान पायलट ने महंगाई के मामले पर भी केन्द्र सरकार को घेरा। सीएम अशोक गहलोत भी इस समय दिल्ली दौरे पर हैं। गहलोत मंगलवार रात को जोधपुर से दिल्ली गये थे। सीएम गहलोत ने दिल्ली पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की थी। गहलोत के दिल्ली दौरे को लेकर राजस्थान में सियासत गरमायी हुई है।