मोकामा गोलीकांड में सियासी पारा चढ़ा

दुलारचंद यादव केपोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने किया खुलासा

राजद ने अनंत को फांसी देने की मांग की,चुनाव आयोग ने भी किया दखल

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच मोकामा गोलीकांड ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान हुई फायरिंग में दुलारचंद यादव की मौत के बाद चुनाव आयोग ने मामले को गंभीर मानते हुए डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है।
वहीं दुलारचंद यादव की हत्या के बाद उनके अंतिम यात्रा में भी जमकर बवाल हुआ। अब पोस्टमोर्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें डॉक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आज दुलारचंद यादव का अनुमंडलीय अस्पताल में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। इस टीम में डॉ अजय कुमार, डॉ रोहन और डॉ दिलीप शामिल थे। अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले डॉ अजय कुमार ने बताया कि दुलारचंद यादव की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसे हमने सरकार के पास भेज दिया है। अब तक के रिपोर्ट में जो बात सामने आई, वह यह है कि उन्हें अंदरूनी चोट थी। बाएं पैर में गोली लगी है, लेकिन उस गोली से मौत नहीं हो सकती। गोली ठेहुना के आर-पार हो गई थी। पूरे शरीर में चोट लगी थी। सीने में भी चोट थी। 10-12 एक्स-रे भी किया गया है, जिसका रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

दुलारचंद की अंतिम यात्रा में बवाल

दोपहर में दुलारचंद की अंतिम यात्रा निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर निकले। गुस्साए लोग अनंत सिंह को फांसी दो के नारे लगाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। हालांकि मामला शांत नहीं हुआ और हंगामा शाम तक होता रहा। मृत गुलाबचंद के परिजनों ने कहा कि यह घटना सब लोगों ने देखा कि किस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग से यह मांग करते हुए कहा कि सबसे पहले आरोपी अनंत सिंह और गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजे और फिर अनंत सिंह को फांसी हो। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि अनंत सिंह की उम्मीदवारी को अविलंब रद्द किया जाय।

चुनाव आयोग ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान हुई फायरिंग में दुलारचंद यादव की मौत के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने बिहार के डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। मंगलवार को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

कर्नाटक में राज्य स्थापना दिवस पर सियासत गरमाई

केंद्र सरकार कर्नाटक के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है : सिद्धरमैया
मुख्यमंत्री बोले- कन्नड़ की उपेक्षा कर रही है केंद्र सरकार, थोप रही है हिंदी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू । कर्नाटक में राज्य स्थापना दिवस पर सियासत गरमा गई। राज्य की कांग्रेस सरकार ने कें द्र सरकार व भाजपा पर करारा वारकिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को केंद्र सरकार पर कन्नड़ की उपेक्षा करने और हिंदी थोपने का आरोप लगाया। उन्होंने राज्य के लोगों से ‘कन्नड़-विरोधी’ ताकतों का विरोध करने का भी आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव दिवस) के अवसर पर राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में कहा, केंद्र सरकार कर्नाटक के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य केंद्र को 4.5 लाख करोड़ रुपये का राजस्व देता है, लेकिन उसे उसका उचित हिस्सा नहीं मिलता और बदले में बहुत ही मामूली राशि दी जाती है। कन्नड़ के साथ अन्याय होने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हिंदी थोपने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हिंदी और संस्कृत के विकास के लिए अनुदान दिए जाते हैं, जबकि देश की अन्य भाषाओं की उपेक्षा की जा रही है। कन्नड़ और उसकी संस्कृति को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा में कन्नड़ की उपेक्षा के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा, विकसित देशों के बच्चे अपनी मातृमें सोचते, पढ़ते-लिखते और सपने देखते हैं, लेकिन यहां स्थिति इसके विपरीत है। अंग्रेज़ी और हिंदी हमारे बच्चों की प्रतिभा को कमजोर कर रही हैं। सिद्धरमैया ने कहा, इसलिए मातृको शिक्षा के माध्यम के रूप में लागू करने के लिए कानून बनाने की आवश्यकता है। मैं इस दिशा में केंद्र से गंभीरता से विचार करने का आग्रह करता हूं।

राज्य के विकास के लिए आवश्यक धन से वंचित किया जा रहा

उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक को राज्य के विकास के लिए आवश्यक धन से वंचित किया जा रहा है। सिद्धरमैया ने कहा,कन्नड़ जैसी शास्त्रीय के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं दी जा रही, जिससे उसके साथ अन्याय हो रहा है। हमें उन सभी का विरोध करना चाहिए जो कन्नड़-विरोधी हैं।

हर कार्यालय में फहराया जाए राष्ट्रीय ध्वज के साथ कर्नाटक का झंडा : डीके शिवकुमार

कर्नाटक के 70वें राज्योत्सव के अवसर पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एक विशेष घोषणा करते हुए कहा कि अब राज्य के सभी सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ कर्नाटक का ध्वज भी फहराया जाएगा। शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक सभी समुदायों और पृष्ठभूमि के लोगों को अपनाने वाला राज्य है, जिसकी सबसे बड़ी ताकत इसकी संस्कृति और परंपरा है। उन्होंने कहा हमारी माता भुवनेश्वरी सभी का स्वागत करती हैं। कर्नाटक आज विविधता में एकता का प्रतीक बन चुका है। हमारे राज्य की नदियां, संसाधन और रोजगार अवसर इसे सबका घर बनाते हैं। इसी समृद्ध परंपरा का सम्मान करते हुए हम चाहते हैं कि हर कार्यालय में कर्नाटक का झंडा भी लहराए। उन्होंने आगे कहा कि अगले साल से सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और निजी प्रतिष्ठानों में एक माह के लिए कन्नड़ ध्वज लगाने का अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग राज्य की सांस्कृतिक पहचान से और गहराई से जुड़ सकें।

राजस्थान व यूपी में मौत बनी तेज रफ्तार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोटा। राजस्थान के कोटा के पास इटावा में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन और एसयूवी की भीषण टक्कर में दो मासूम छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में पांच अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए, जिसे चश्मदीदों ने स्कूल वैन का टायर फटने के कारण हुआ बताया। कोटा से करीब 80 किलोमीटर दूर इटावा कस्बे के पास शनिवार सुबह एक निजी स्कूल की वैन और एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर हो गई।
घटना में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। इटावा के पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) शिवम जोशी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई जब एक स्कूल की वैन 10 से 12 छात्रों को लेकर गैता गांव से इटावा स्थित एक निजी स्कूल जा रही थी। कस्बे के पास वैन का संतुलन बिगडऩे से वह बूंदी की ओर जा रही एक एसयूवी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चश्मदीदों ने बताया कि स्कूल वैन का टायर फटने के बाद वह संतुलन खो बैठी थी। मृत छात्राओं की पहचान 15 वर्षीय तनु धाकड़ और आठ वर्षीय पारुल आर्य के रूप में हुई है।
तनु कक्षा 10 की छात्रा थी और पारुल कक्षा चार में पढ़ती थी। पुलिस ने बताया कि पांच गंभीर रूप से घायल छात्रों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में वैन चालक और एसयूवी में सवार एक व्यक्ति को भी चोटें आई हैं जिन्हें इटावा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, एसयूवी चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

इंडिगो की फ्लाइट डायवर्ट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आरजीआईए) को शनिवार सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने इंडिगो की फ्लाइट को पास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया।
राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार, 01.11.2025 को एक मैसेज मिला कि कस्टमर सपोर्ट को एक ईमेल मिला है। ईमेल आईडी पपीता राजन से 05.25 बजे ये मेल भेजा गया जिसका सब्जेक्ट था। इंडिगो 68 की हैदराबाद जाने वाली लैंडिंग रोकें। ईमेल में लिखा था, एलटीटीई व आईएसआईके गुर्गों ने 1984 के मद्रास एयरपोर्ट कार्यप्रणाली शैली में एक बड़ा धमाका करने की योजना बनाई है। यह धमाका पोर्ट के फ्यूजलेज और माइक्रोबॉट्स से फिक्स किए गए फ्यूल टैंक पर किया जाएगा। आईईडी में ताकतवर नर्व गैस होगी। फ्रैंकफर्ट ऑपरेशन उपायों का अध्ययन के लिए एक टेस्ट है। आईईडी की लोकेशन की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिया गया स्टेग्नोग्राफिक डॉक्यूमेंट पढ़ें, लाइनों के बीच में पढ़ें।
धमकी मिलने के बाद बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) ने एक वर्चुअवली मीटिंग की और इसे एक खास खतरा बताया। समिति ने फैसला लिया कि फ्लाइट को सबसे पास वाले एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जाएगा और फ्लाइट के कैप्टन को एटीसी के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। कैप्टन लैंडिंग की जानकारी एयरपोर्ट को देगा। साथ ही जीएमआर सिक्योरिटी पुलिस में शिकायत दर्ज करेगी।

राजस्थान अब केंद्र शासित प्रदेश जैसा हो गया : डोटासरा

भजन सरकार पर आरएसएस का कंट्रोल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जयपुर स्थित इंदिरा गांधी भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पार्टी पदाधिकारी, विधायक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
डोटासरा ने कहा कि इंदिरा गांधी और सरदार पटेल ने अपने साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, तब उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से बात तक करने से इनकार कर दिया था। लेकिन आज की सरकार अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोक देती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आरएसएस जनता से वोट नहीं मांगता, फिर भी सरकार पर उसका नियंत्रण है। राजस्थान अब केंद्र शासित प्रदेश जैसा हो गया है, जहां नौकरशाही हावी है और मुख्यमंत्री तक की नहीं सुनी जा रही। डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी कर सत्ता में आई है और अब लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।

देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात

उन्होंने कहा, देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं — सरकार की आलोचना करने पर पत्रकारों, नेताओं और नागरिकों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल चरम पर है। उन्होंने राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में अब एक डीजी नहीं, बल्कि कई डीजी बनाकर कानून व्यवस्था को पूरी तरह कमजोर कर दिया गया है। मंत्री अपने दौरे पर जाते हैं तो उनसे मिलने तक लोग नहीं आते, क्योंकि जनता को सरकार पर भरोसा नहीं रहा। डोटासरा ने कहा कि आज हर कांग्रेस कार्यकर्ता को इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के साहस, अनुशासन और देशभक्ति से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Back to top button