गुजरात में सियासी हलचल, कैबिनेट बदला, मोदी के लगातार दौरे, AAP बढ़ा रही BJP की टेंशन?
भूपेंद्र पटेल सरकार के कैबिनेट बदलाव ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है... इसी बीच एक महीने में प्रधानमंत्री मोदी के दो दौरे ने और भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों बीजेपी ने चौंकाते हुए बिहार चुनावों के बीच ही अपने सबसे मजबूत गढ़ गुजरात में मंत्रिमंडल में महाफेरबदल किया था.. कुल 10 मंत्रियों की छुट्टी कर दी थी.. बिहार चुनावों में एनडीए की बड़ी जीत के बाद बीजेपी जश्न में डूबी है.. इतना ही नहीं उसके विधायकों की कुल संख्या भी बढ़कर 1654 हो गई है.. अगले दो सालों में गुजरात समेत 11 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे.. इनमें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसी बड़े राज्य भी शामिल हैं..
बता दें कि पिछले साल 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने थे.. तो उन्होंने बीजेपी को उसके गढ़ (गुजरात) में हराने की चुनौती दी थी.. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस को बैकफुट पर धकेल दिया है.. ऐसे में अब चर्चा हो रही है कि क्या गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी का अगला मुकाबल आप के साथ होगा..



