थरूर के पीए के पास सोना मिलने से गरमाई सियासत
- कानून को अपना काम करना चाहिए : शशि थरूर
- भाजपा ने कांग्रेस सांसद पर बोला हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली कस्टम्स ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 500 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में से एक ने दावा किया कि वह कांग्रेस नेता शशि थरूर का निजी सहायक है। इसको लेकर सियासत भी गरमा गई है। जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर कांग्रेस सांसद से जुड़े होने का दावा किया है, उसकी पहचान शिव कुमार प्रसाद के रूप में हुई है। मौजूदा सांसद शशि थरूर तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।
भाजपा ने इस सीट से राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है। संदेह के आधार पर, नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम्स के अधिकारियों ने बुधवार को फ्लाइट टीजी-323 से बैंकॉक से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे एक भारतीय नागरिक के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है, दिल्ली कस्टम्स ने एक बयान में कह- आगे की जांच में एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का पता चला। शशि थरूर ने कहा कि वह मेरे स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं, जो हवाई अड्डे की सुविधा सहायता के मामले में मुझे अंशकालिक सेवा प्रदान कर रहा है। थरूर ने स्पष्ट किया कि वह व्यक्ति 72 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति है, जो लगातार डायलिसिस करवा रहा है, और उसे दया के कारण अंशकालिक आधार पर रखा गया था। कांग्रेस सांसद ने एक एक्स पोस्ट में कहा, मैं किसी भी कथित गलत काम का समर्थन नहीं करता और मामले की जांच के लिए आवश्यक किसी भी आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।
सीपीएम व कांग्रेस सोने के तस्करों का गठबंधन : राजीव चंद्रशेखर
भाजपा ने इसको लेकर कांग्रेस सांसद को घेर लिया है। रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सीपीएम और कांग्रेस सोने के तस्करों का गठबंधन है। उन्होंने एक्स पर लिखा, पहले सीएम सचिव सोने की तस्करी में शामिल थे। अब कांग्रेस सांसद के सहयोगी-पीए को सोने की तस्करी के लिए हिरासत में लिया गया। सीपीएम और कांग्रेस – दोनों ही भारतीय गठबंधन के सहयोगी – सोने के तस्करों का गठबंधन हैं।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की नहीं मिली इजाजत
- सीईओ ने चुनाव संचालन नियम का हवाला देते हुए अनुरोध को ठुकराया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शिमला। कांगड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखकर शिमला के बजाय धर्मशाला से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की अनुमति मांगी थी, जहां वह एक मतदाता के रूप में नामांकित हैं। सीईओ ने चुनाव संचालन नियम, 1961 के प्रावधानों का हवाला देते हुए अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है, जो केवल एक विशेष श्रेणी के मतदाताओं को डाक मतपत्रों का उपयोग करने की अनुमति देता है, लेकिन उम्मीदवारों को नहीं। सीईओ ने शर्मा से कहा कि उन्हें डाक मतपत्र सुविधा का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि नियम केवल चुनिंदा श्रेणियों के मतदाताओं जैसे कि केंद्रीय सेवाओं में, निवारक हिरासत के तहत या चुनाव ड्यूटी पर विकल्प का लाभ उठाने की अनुमति देते हैं।
नियमों की धारा 27 के तहत, इस सूची का विस्तार बेंचमार्क विकलांगता वाले लोगों, 85 वर्ष और उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों और कोविड-19 से संक्रमित या संदिग्ध लोगों को शामिल करने के लिए किया गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीईओ से कहा कि उन्हें धर्मशाला से वोट डालने की अनुमति दी जाए क्योंकि वह कांगड़ा लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार के बीच में थे। शर्मा को शिमला में मतदाता के रूप में नामांकित किया गया है, जो धर्मशाला से लगभग 250 किमी दूर है। उन्होंने तर्क दिया कि उन्हें वोट डालने के साथ-साथ चुनाव लडऩे का भी अधिकार है। अपना अनुरोध अस्वीकार किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि वह इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे।
सिसोदिया को कोर्ट से फिर लगा झटका
- शराब नीति मामले में 6 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से कोर्ट से झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया है। दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पिछले साल हुई थी। फरवरी में सिसोदिया को लखनऊ में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए 3 दिन की जमानत मिली थी।
मनीष सिसोदिया रद्द हो चुकी दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी हैं। केंद्रीय एजेंसियों के जरिए इस मामले की जांच की जा रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल फरवरी में मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं, पिछले साल ही एक महीने बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उन्हें इस मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार कर लिया।
जगन्नाथ यात्रा में विस्फोट, 15 लोग घायल
- सीएम ने घटना पर व्यक्त किया दुख
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पुरी। ओडिशा के पुरी में बुधवार की रात भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। इस चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट हो गया है। इस घटना की चपेट में कुल 15 लोग आकर झुलस गए है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे। पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं का एक समूह इस अवसर पर आतिशबाजी कर रहा रहा था तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया।
पुलिस ने बताया कि जलते हुए पटाखे मौके पर एकत्रित लोगों पर गिरे और उनमें से कुछ लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए। एक चिकित्सक ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से चार की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
नोएडा में एसी फटने से लगी आग
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में एयर कंडीशनर फटने से पूरा का पूरा फ्लैट भयानक आग की चपेट में आ गया। आग लगने से पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। डर की वजह से आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोडक़र नीचे आ गए। एसी फटने से लगी आग की चपेट में कई और फ्लैट आने की संभावना जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच के फ्लैट में आग लगी हुई नजर आ रही है। आग की लपटों को बाहर से ही देखा जा सकता है. वहीं इमारत से धुएं का गुबार भी निकलता दिख रहा है. सामने आ रहे विजुल्स से लग रहा है कि एसी फटने से भयानक आग लगी है। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन इस खबर से जुड़े और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दी दस्तक
- पूर्वोत्तर में भी लोगों को राहत की आस बढ़ी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मानसून ने पूर्वानुमान से एक दिन पहले आज यानी गुरुवार को केरल तट पर दस्तक दे दी। अब यह पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि अगले 24 घंटों के दौरान केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी। मौसम कार्यालय ने 15 मई को केरल में 31 मई तक मानसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से गुजरे चक्रवात रेमल ने मानसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया है, जो पूर्वोत्तर में मानसून के जल्दी आने का एक कारण हो सकता है।
केरल में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप मई में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि पांच जून है। आईएमडी ने कहा कि इस अवधि के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव, कोमोरिन, लक्षद्वीप के शेष हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।
जानलेवा हुई गर्मी ने ली 51 से ज्यादा लोगों की जान
पूरे उत्तर भारत समेत यूपी में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। बुंदेलखंड में प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में आने से बीते दिनों 31 लोगों से ज्यादा की जान चली गई। इसमें महोबा में आठ, हमीरपुर में सात, चित्रकूट में छह, फतेहपुर में पांच, बांदा में तीन और जालौन में दो व्यक्ति की मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर लोग किसी काम से बाहर निकले थे और रास्ते में ही अचेत होकर गिर गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बहराइच में लू की चपेट में आने नानपारा व कैसरगंज तहसील क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई। इसी तरह प्रयागराज में एक दरोगा समेत चार लोगों की जान चली गई। ग्रेटर नोएडा में मेरठ निवासी एक बुजुर्ग की लू लगने से मौत हो गई। बलिया में एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा वाराणसी में छह, मिर्जापुर में तीन, आजमगढ़, जौनपुर और सोनभद्र में एक-एक की मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इन सभी लोगों की लू लगने से मौत हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा की मौत की असल वजह क्या है।
आज मिल सकती है राहत
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से पारे में गिरावट के आसार जताए हैं। बुधवार को दिन का तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं रहा। न्यूनतम पारा जरूर 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ 29.4 दर्ज किया गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवाओं की सक्रियता बढऩे से लखनऊ में बृहस्पतिवार से बादलों की आवाजाही रहेगी।