कानपुर हिंसा: संदिग्धों का पोस्टर जारी, पुलिस ने लोगों से मांगी मदद

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर भी केस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। पुलिस ने सोमवार को कानपुर हिंसा के उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए हैं। कुल 34 उपद्रवी पोस्टर में हैं। पुलिस ने ये पोस्टर हिंसा प्रभावित क्षेत्र समेत तमाम इलाकों में चस्पा किए हैं और आम लोगों से अपील की है कि उपद्रवियों की पहचान कराने में मदद करें। कोई भी शख्स 9454403715 पर सूचना दे सकता है। उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
कानपुर हिंसा पर पुलिस एक्शन मोड पर है। पुलिस ने जाबिर हुसैन, अली मेहंदी रिजवी, गौशुल्लाह, शोहेल कादरी, अमित सिंह यादव महोबा, एमअजमी, मुल्ला बुरहम व शम्स तबरेज कासमी हैंडल के खिलाफ आईटी एक्ट व धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है। साइबर सेल की टीम ने इनके सोशल मीडिया के यूआरएल सुरक्षित कर लिए हैं। संबंधित जानकारी फेसबुक व ट्विटर मुख्यालय से मांगी गई है। मुख्यालय के जरिए इन हैंडल के यूजर का आईपी एड्रेस मिल जाएगा और पोस्ट करने वाले पकड़ में आएंगे। हयात जफर हाशमी और उसके साथियों ने ब्रह्मनगर स्थित रोमा ग्राफिक प्रिंटिंग प्रेस से बंदी के आह्वान के पोस्टर व पर्चे छपवाए थे। प्रेस मालिक शंकर ने नियम विरुद्घ पोस्टर-पर्चे छापे थे। लिहाजा पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है और हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button