दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुईं हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी ने आज (21 नवंबर) को पब्लिक अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार पीएसी की बैठक शाम 5 बजे होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची हित कई अहम मसलों पर फैसले लिए जाएंगे। इसके साथ ही AAP पीएसी की बैठक उस समय हो रही है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 3 महीने ही शेष रह गए हैं। ऐसे में यह सबसे बड़ी वजह है कि इस बैठक को अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सियासी परिदृश्य को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेता इस बैठक में चुनाव से संबंधित कई अहम मसलों पर फैसला ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी (AAP) की PAC की मीटिंग है।
- इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी हो सकती है।