कोलकाता से पटना जा रही बस हजारीबाग में पलटी, 7 की मौत, मची अफरा-तफरी 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: झारखंड के हजारीबाग जिले से दिल-दहला देने वाली खबर सामने आ रही है।  हजारीबाग जिले मे गुरुवार (21 नवंबर) की सुबह कोलकाता से पटना जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

गोरहर थाना क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूत्रों के मुताबिक मृतकों की संख्या के बारे में फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि बस कोलकाता से पटना जा रही थी उस दौरान सुबह करीब 6.30 बजे बस बेकाबू होकर एक गड्ढे के पास पलट गई। ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को बस से बाहर निकालकर नजदीकी हॉस्पिटलों में भर्ती करवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य की हॉस्पिटल जाते वक्त दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि जीटी रोड पर 6 लेन रोड बनाने के लिए जगह-जगह मिट्टी काटी गई है। मौके पैर मौजूद लोगों का कहना है कि एक जगह गड्ढे की वजह से लेन बदलने के दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पुलिस प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है।
  • घायल लोगों में 10 की हालत अति गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button