पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता जताई

President Ram Nath Kovind also expressed concern on the issue of security lapse of PM Modi.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चिंता जताई हैं। इसके बाद आज पीएम मोदी राष्ट्रपति कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे, इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने पीएम मोदी से बात की है।

मुलाकात के बारे में राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई। लिखा गया कि पीएम मोदी आज राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचे। आगे बताया गया कि पीएम ने उन्हें पंजाब में हुई घटना की पूरी जानकारी दी, फिर राष्ट्रपति ने पीएम की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक पर चिंता जाहिर की।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई। गंभीर चूक पर आज प्रधानमंत्री से बात की, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए, उपराष्ट्रपति ने अपेक्षा की है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।

Related Articles

Back to top button