प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया नया संकल्प, कहा- अयोध्या बनेगी ‘मॉडल सोलर सिटी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (16 सितम्बर) को गांधीनगर में ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों से बातचीत की...
4PM न्यूज नेटवर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (16 सितम्बर) को गांधीनगर में ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों से बातचीत की। PM मोदी ने कहा कि भारत अगले 1000 वर्षों के लिए वृद्धि का आधार तैयार कर रहा है और ध्यान केवल शीर्ष पर पहुंचने पर नहीं, बल्कि इस स्थान को बनाए रखने पर है। इसके साथ ही उन्होंने री-इन्वेस्ट 2024 में कहा कि ‘हमारे लिए हरित भविष्य और शुद्ध शून्य उत्सर्जन केवल दिखावटी शब्द नहीं हैं। ये देश की जरूरतें हैं और हम इसे हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, परमाणु और हाइड्रोपावर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से काम कर रहा है।
भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लिया संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। पीएम ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में हमने देश के तीव्र विकास के लिए हर क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने का प्रयास किया है। उन्होंने अयोध्या के लिए भी बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या को ‘मॉडल सोलर सिटी’ बनाने पर काम चल रहा है।