विकास के मामले में सब एक हों: प्रियंका गांधी

  • वायनाड में सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी का किया स्वागत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने केरल के वायनाड और कासरगोड जिलों में दो नये सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी। प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, वायनाड के लाखों लोगों के अनुरोध, राहुल गांधी के निरंतर प्रयास और मामले में तेजी लाने के हमारे सभी प्रयासों का फल मिला है।
उन्होंने कहा, हमारी अपीलों को सुनने और वायनाड के नागरिकों के लिए मजबूत स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम उठाने के लिए सभी संबंधित पक्षों का हार्दिक धन्यवाद।’’ उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा कॉलेज को यथाशीघ्र चालू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। प्रियंका ने कहा, आइए, हम सब मिलकर उन लोगों के विकास और प्रगति के साझा लक्ष्य की ओर काम करें जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। मेरे सभी भाइयों और बहनों को बधाई, जो इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वायनाड और कासरगोड, दोनों मेडिकल कॉलेज को चालू शैक्षणिक वर्ष से 50-50 एमबीबीएस छात्रों को प्रवेश देने की मंजूरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button