प्रियंका गांधी ने दिल्ली को बताया गैस चेंबर, प्रदूषण के हालात पर जाहिर की नाराजगी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश की राजधानी दिल्ली की हालत हर रोज खराब होती जा रही है। प्रदूषण और धुंध के कारण दिल्ली की हवा हर दिन जहरीली होती जा रही है और कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। इसे लेकर अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में प्रदूषण के हालात पर नाराजगी जाहिर की है। केरल में वायनाड उपचुनाव के बाद गुरुवार (14 नवंबर) को दिल्ली लौटीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता और उच्च AQI स्तर के कारण अपने अनुभव को गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा बताया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में स्वच्छ हवा के लिए समाधान खोजने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पर प्रदूषण के कारण दिल्ली के बुरे होते हालात का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इंडिया गेट से लेकर दिल्ली के कई अन्य इलाके प्रदूषण और धुंध से घिरे हुए नजर आ रहे है। प्रियंका ने कहा कि वायनाड से दिल्ली वापस आना एक गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था। हवा से देखने पर धुंध की चादर और भी चौंकाने वाली लगती है। प्रियंका ने ये भी कहा कि वायनाड की हवा खूबसूरत है और वहां पर AQI 35 है।

https://x.com/priyankagandhi/status/1856931319592489133

प्रियंका गांधी ने इसके साथ ही वायनाड के हवा की गुणवत्ता की तारीफ भी की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है। हमें वास्तव में एक साथ मिलकर स्वच्छ हवा के लिए समाधान ढूंढना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पार्टी या उस पार्टी से परे, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है। हमें बस इसके बारे में कुछ करना होगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

  1. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, बिहार के हाजीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)417 दर्ज किया गया और यह देश में दूसरा सबसे प्रूदषित खराब स्थान रहा।
  2. सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी रही।
  3. बता दें कि यह रोजाना शाम 4 बजे दर्ज किया जाता है।

 

Related Articles

Back to top button