राहुल गांधी और ओवैसी की बढ़ी मुश्किलें, दूसरा समन जारी, जानिए पूरा मामला 

4PM न्यूज नेटवर्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और असदुद्दीन ओवैसी को बरेली के जिला जज न्यायालय से जारी समन का कोई जवाब नहीं दिया गया।  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इकोनॉमिक सर्वे संबंधी बयान मामले में बरेली जिले की एक अदालत में पेश नहीं हुए, जिसके कारणवश राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 17 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है। दोनों नेताओं के खिलाफ दायर रिवीजन याचिकाओं को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या दो में स्थानांतरित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दूसरा समन जारी कर कोर्ट ने राहुल गांधी को 18 जनवरी और असदुद्दीन ओवैसी को 19 जनवरी को याचिका पर सुनवाई के दौरान पेश होने के आदेश दिए हैं।

जानिए पूरा मामला 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर बयान दिया था। हिंदूवादी संगठनों की ओर से इसका तीखा विरोध हुआ था। वहीं इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक की ओर से बरेली के कोर्ट में अर्जी दी गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार MP-MLA कोर्ट ने उस वक्त अर्जी को खारिज कर दिया था। इस आदेश के संबंध में पंकज पाठक ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील कर दी। आपको बता दें कि राजनीतिक लाभ के लिए वर्गों में विद्वेष की भावना पैदा करने के मामले में दायर रिवीजन का जवाब देने के लिए बीते दिन अदालत में राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए। अदालत ने उन्हें दोबारा नोटिस जारी कर सुनवाई को 17 जनवरी की तिथि तय की है। इसके साथ ही रिवीजन को स्पेशल जज एमपी/एमएलए की कोर्ट में भेज दिया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • लोकसभा चुनाव के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ लेने के बाद जय फलस्तीन का नारा लगाया था।
  • अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता की ओर से अवर न्यायालय में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।
  • मामले में असदुद्दीन ओवैसी को सात जनवरी को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था।
  • ओवैसी की तरफ से भी कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया।
  • इस पर कोर्ट ने 19 जनवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं।

 

Related Articles

Back to top button