बिहार चुनाव परिणाम व रुझान पर उठने लगा सवालिया निशान
विपक्ष ने चुनाव आयोग व सीईसी ज्ञानेश कुमारपर किया प्रहार

कांग्रेस-सपा बोली एसआईआर से की गई वोट चोरी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार के चुनाव परिणामों के रुझानों ने विपक्षी दलों के खेमे में हलचल पैदा कर दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस दिल्ली कार्यालय के बाहर वोट चोरी के पोस्टरों के साथ प्रदर्शन कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। बिहार में शुक्रवार को एनडीए अपने 160 पार के विशाल लक्ष्य को पार करने की ओर अग्रसर दिखाई दे रहा था।
शुरुआती रुझानों से पता चला कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने 243 सदस्यीय विधानसभा में न केवल 121 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है, बल्कि उससे भी आगे निकल गया है। तेजस्वी यादव की राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए संघर्ष करता रहा। परिणामों के आने के बाद से चुनाव आयोग से लेकर बीजेपी पर विपक्ष का तीखा प्रहार प्रारंभ हो गया। कांग्रेस, राजद से लेकर लगभग सभा विपक्षी पार्टियों ने चुनाव प्रक्रि या पर सवालिया निशान उठा दिया है।

भाजपा बिना झूठ बोले कोई चुनाव नहीं जीत सकती : पप्पू
पूर्णिया। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि झूठ, धनबल और चोरी के बिना वे चुनाव नहीं जीत सकते। यादव ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। पप्पू यादव ने बताया कि भाजपा झूठ, धनबल और चोरी के बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती। भाजपा ने यह सुनिश्चित करने की भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह भाजपा की सरकार बने।
कांग्रेस प्रमुख राजेश ने मतगणना की ईमानदारी पर उठाए सवाल
कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रमुख राजेश राम ने शुकव्रार को मतगणना प्रक्रिया की ‘‘ईमानदारी’’ पर संदेह जताया। इस बदलती चुनावी गणना के बीच राम ने मतगणना प्रक्रिया में ‘‘गंभीर विसंगतियों’’ का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रारंभिक चरण के बाद कई केंद्रों पर मतगणना प्रक्रिया अचानक धीमी हो गई।प्रशासन पर ‘‘वोट चुराने’’ का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि मतगणना केंद्रों के आसपास सर्वर वैन’’ मंडराते रहने और ‘‘मतदान केंद्रों पर अनियमितताओं की खबरें हैं। उन्होंने ‘कहा, ‘‘जब महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी होती है, तो लोग खासकर विपक्ष यहां भी ऐसा ही संदेह क्यों नहीं करेगा? राम ने कहा कि बिहार के मतदाता बेरोजग़ारी, प्रश्न पत्र लीक, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और लगातार पलायन के कारण स्पष्ट आक्रोश दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाएं नहीं चाहतीं कि उनके पति कमाने के लिए राज्य से बाहर जाएं। युवा निराश हैं। भाजपा समर्थित 20 साल के शासन ने उन्हें निराश कर दिया है।
एसआईआर ने बिहार में जो खेल किया वो यूपी और बाकी जगह नहीं हो पाएगा : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी की तरह हमारा ‘पीपीटीवी’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है। बिहार में जो खेल स्ढ्ढक्र ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। इससे पहले भी अखिलेश यादव एसआईआर के खिलाफ बयान देते रहे हैं। हाल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर) में आधार की मान्यता के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची स्पष्ट नहीं है। हम पीडीए का वोट नहीं कटने देंगे।
मुकाबला जनता और ज्ञानेश कुमार के बीच था : पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि मुकाबला भारत के चुनाव आयोग और बिहार की जनता के बीच है और देखते हैं कि इसमें कौन जीतता है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक दलों की बात नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और बिहार की जनता के बीच सीधे मुकाबले की बात कर रहा हूं। पवन खेड़ा ने कहा, ये शुरुआती रुझान हैं और हम अभी कुछ इंतजार करेंगे। फिलहाल आए रुझान इशारा हैं कि ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता पर भारी पड़ रहे हैं। मैं बिहार के लोगों को कम नहीं आंक सकता हूं। उन्होंने हिम्मत दिखाई है। एसआईआर के बावजूद हिम्मत दिखाई है। देखते हैं कि आने वाले कुछ घंटों में ज्ञानेश कुमार कितने असरदार साबित होंगे। बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को आसानी से बहुमत मिलता नजर आ रहा है।
संरक्षित वनक्षेत्रों के एक किमी में खनन पर रोक
सुप्रीम कोर्ट का आदेश पूरे भारत में लागू होगा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि सुरक्षित वनक्षेत्रों (राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों) के भीतर और ऐसे किसी राष्ट्रीय उद्यान या अभयारण्य की सीमा से एक किलोमीटर के दायरे में कोई भी खनन गतिविधि नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की कि हालांकि गोवा फाउंडेशन मामले में गोवा राज्य के संदर्भ में ऐसी पाबंदी पहले ही लगाई जा चुकी थी, लेकिन अब इस प्रतिबंध को पूरे भारत में लागू करने की जरूरत है।
अदालत ने कहा कि शीर्ष अदालत का मानना है कि संरक्षित क्षेत्रों से एक किलोमीटर की दूरी के भीतर खनन गतिविधियां वन्यजीवों के लिए हानिकारक होंगी। हालांकि गोवा फाउंडेशन केस में ये दिशा-निर्देश केवल गोवा राज्य के संदर्भमें जारी किए गए थे लेकिन इसे अब पूरे देश में लागू किए जाने चाहिए। हम यह आदेश देते हैं कि राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों के भीतर और ऐसे किसी राष्ट्रीय उद्यान या अभयारण्य की सीमा से एक किलोमीटर के दायरे में खनन की अनुमति नहीं होगी। चीफ जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई वाली बेंच ने यह निर्देश तब जारी किया जब झारखंड के सरंडा क्षेत्र को वन्यजीव अभयारण्य घोषित करने से संबंधित याचिकाओं पर विचार कर रही थी। अदालत ने झारखंड राज्य के सरंडा क्षेत्र को वन्यजीव अभयारण्य घोषित करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्र में जनजातीय समुदायों और वनवासियों के अधिकारों की रक्षा वनाधिकार अधिनियम के तहत की जाए। इसी प्रकार इलाके में स्थित स्कूल, रेल लाइनें और औषधालय भी संरक्षित रहेंगे। हालांकि, अदालत ने साफ किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।
अंता उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीते
भाजपा को झटका, नरेश मीणा तीसरे नंबर पर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बारां। बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने 15 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है। यहां भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 53868 वोट मिले हैं।
जानकारों का कहना है कि अंता चुनाव में भाजपा ने अपने प्रमुख नेताओं को प्रचार के लिए उतारा था। इसमें वसुंधरा राजे और सीएम भजनलाल दोनों के नाम शामिल थे। दोनों ने यहां प्रचार किया था। इसके बाद भी भाजपा को यहां जीत नहीं मिली है। अंता विधानसभा सीट झालावाड़ लोकसभा में आती है जहां से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह सांसद हैं। इसके बाद भी भाजपा पीछे रही। ये माना जा रहा है कि नरेश मीणा के यहां से उतरने की वजह से चुनाव त्रिकोणीय हो गया। इसका सीधा नुकसान भाजपा को हुआ है।
हापुड़: एक मकान में जोरदार विस्फोट, घर की दीवारें ढहीं
दो लोगों के दबे होने की सूचना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ के पिलखुवा नगर के धौलाना रोड पर पीर के पास तडक़े एक कमरे में तेज धमाका हुआ। विस्फोट के साथ ही दीवार और लेंटर गिर गया। धमाके के समय कमरे में लोग सो रहे थे, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, घटना में पवन तोमर और आईजी फोल्डिंग कंपनी में काम करने वाला राज किशोर शर्मा गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। राज किशोर मूल रूप से गोपालगंज बिहार का रहने वाला है। पास के कमरे में सो रहा उत्तराखंड निवासी मदन भी हादसे की चपेट में आया, जिसे हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, विस्फोट किस कारण हुआ यह स्पष्ट नहीं है। कमरे में सिलेंडर रिसाव, किसी केमिकल या अन्य कारण से धमाका हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में ले रखा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दो लोग इस मकान में किराए पर रहते थे। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम सैंपल जुटा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा कि विस्फोट किस कारण से हुआ।
फुस्स हो गई प्रशांत किशोर की जन सुराज
116 सीटों पर तीसरे नंबर पर रही पार्टी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। इस चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी जन सुराज की स्थिति बद् से बद्तर दिखती नजर आ रही है। भारत निर्वाचन आयोग के रुझानों के अनुसार 243 सीटों पर पार्टी किसी भी क्षेत्र में 1 भी सीट पर दूसरे स्थान पर नहीं है। यानी 122 सीटों पर पार्टी तीसरे स्थान से भी नीचे है।
वहीं 116 ऐसी सीटें हैं जहां पार्टी तीसरे स्थान पर है. जिन सीटों पर पार्टी तीसरे नंबर पर है उसमें रामनगर, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, रक्सौल, हरसिद्धि, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, ढाका, बथनाहा, राजनगर, झंझारपुर, बनमनखी, पूर्णिया, कोढ़ा, सहरसा, दरभंगा, हायाघाट, मुजफ्फरपुर, बरुराज, साहेबगंज, बैकुंठपुर, गोरिय़ाकोठी, बनियापुर, तरैया, सोनपुर, हाजीपुर, राघोपुर, पातेपुर, रोसड़ा, तेघड़ा, बिहपुर, पीरपैंती, भागलपुर, बांका, तारापुर, लखीसराय, बारह, दीघा में पार्टी तीसरे नंबर पर रही।
इसके साथ ही जन सुराज बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, आरा, अगिआंव, तरारी, शाहपुर, गया टाउन, जमुई, नरकटियागंज, केसरिया, सिरसंड, रुन्नीसैदपुर, बाबूबरही, फुलपरास, निर्मली, सोनबरसा, कुशेश्वरस्थान, गैघाट, मीना पुर, कांटी, सकरा, भोरे, हथुआ, जिरादेई, एकमा, कल्याणपुर, वारिसनगर, सरायरंजन, हसनपुर, अमरपुर, ढोरैया, बेलहर, शेखपुरा, अस्थावन, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, फुलवारी, मसौढ़ी, जगदीशपुर, कूर्था, नवादा, झाझा, रणिगंज, बरहरिया, परसा, उजियारपुर, मटिहानी, फतुहा, मनेर, सन्देश, जहानाबाद, मखदुमपुर, सुगौली, गोविंदगंज, बेलसंड, बोचहां, दरौली, बखरी, परबत्ता, बख्तियारपुर, शेरघाटी, जोकिहाट कुटुंबा, इमामगंज, बाराचट्टी, अत्री, सिकंदरा, बाजपट्टी, बेगूसराय में भी तीसरे नंबर पर है।
बिहार के इतिहास में कांग्रेस का सबसे खराब
बिहार के इतिहास में कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन किया। सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही पार्टी जबकि वह लगभग 61 सीटों पर लड़ी है। बिहार में कांग्रेस की करारी हार पर शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की समीक्षा होनी चाहिए। टिकट बंटवारे पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए. बता दें कि हाल ही में शकील अहमद ने कांग्रेस ने अपना लंबे अरसे का नाता तोड़ दिया था। कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने खराब नतीजों के लिए संजय यादव और कृष्णा अल्लावरू को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा, से संजय यादव और कांग्रेस से हमारे प्रभारी कृष्णा अलावारु यही लोग बता सकते हैं कि ऐसा हुआ। महागठबंधन के परिणाम पर अखिलेश सिंह ने कहा कि सीट शेयरिंग मे हुई देरी और फ्रेंडली फाइट के लिए कोई जगह नहीं है। हम लोग मीटिंग में बैठेंगे चिंता करेंगे तब पता चलेगा कांग्रेस आखिर कहां चूक गई। समझ में नहीं आ रहा है जिस तरह की भीड़ आ रही थी और जो परिणाम आए हैं, वह उलट हैं।



