यूपी बीजेपी में रार!

- विधायक और पूर्व सांसद में रस्साकसी राजीव गुंबर ने संभाला माइक तो लखन पाल मंच से गए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। शहर विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन की घटना से जिले में भाजपा में चल रही खींचतान को फिर पटल पर ला दिया है। शहर विधायक राजीव गुंबर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जैसे ही माइक संभाला तो पूर्व सांसद राघव लखन पाल कार्यक्रम छोडक़र निकल गए। हालांकि डैमेज कंट्रोल के लिए सभी सम्मेलन की मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष कांताकर्दम को गेट तक छोडऩे की दुहाई देने में जुटे हैं, लेकिन मुख्य अतिथि को विदा कर पूर्व सांसद के नहीं लौटने पर तीसरा खेमा चटखारे लेता दिख रहा है। यह पहला मौका नहीं है, जबकि अंदरूनी खेमेबाजी सामने आई हो। बात चाहे भाजपा के जिलाध्यक्ष पद की घोषणा होल्ड पर रखे जाने की हो या महानगर अध्यक्ष पर अपना आदमी बैठाने की मची होड़ की हो।
इतना ही नहीं पिछले दिनों जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल बिजेंद्र कश्यप ने भी लेन-देन के विवाद को तूल देकर दावेदारी के पत्ते पीटने के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की व्यूहरचना बताई थी।जिलाध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना आदमी बैठाने के लिए भी दो मंत्रियों की रस्साकशी किसी से छिपी नहीं है, जिसमें कुछ विधायक भी पर्दे के पीछे से दोनों को अपना-अपना साथ देने का वादा-दावा कर रहे हैं। हालांकि पार्टी महानगर अध्यक्ष से लेकर पूर्व सांसद और शहर विधायक किसी तरह के मनमुटाव से इन्कार कर सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं। लेकिन, पार्टी सूत्र की मानें तो सबकुछ ठीक नहीं है। महानगर अध्यक्ष बने शीतल बिश्नोई के स्वागत के लिए जनमंच में समारोह तय हुआ था। जारी स्वागत पोस्टर में राज्यमंत्री जसवंत सैनी व कुंवर बृजेश सिंह के अलावा नगर विधायक राजीव गुंबर और महापौर डा. अजय सिंह के फोटो को जगह मिली थी।