रफीक खान का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- 20 साल तक सत्ता में बने रहने का बिल ला सकती है बीजेपी

विधायक रफीक खान का कहना है कि वक्फ कानून को लेकर सरकार को आने वाले दिनों में खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान का आदर्श नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक रफीक खान ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने वक्फ कानून में किए गए संशोधनों की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इसी तरह सरकार अपनी ताकत का दुरूपयोग करती रही, तो वह भविष्य में और भी असंवैधानिक बिल ला सकती है।

उन्होंने कहा कि वक्फ कानून में बदलाव पूरी तरह असंवैधानिक है और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सरकार ने अपनी ताकत का दुरुपयोग करते हुए इसे पास किया. विधायक रफीक खान का कहना है कि वक्फ कानून को लेकर सरकार को आने वाले दिनों में खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा. सरकार लगातार असंवैधानिक कम कर रही है और यह कतई उचित नहीं है.

जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से विधायक रफीक खान का कहना है कि वक्फ कानून की तर्ज पर मोदी सरकार आने
वाले दिनों में मुक्ति बिल भी ला सकती है और सभी को मुक्ति दिलाने का काम कर सकती है. उनके मुताबिक, सरकार चाहे तो 20 साल के लिए खुद को सत्ता में बने रहने का बिल लाकर चुनाव पर रोक लगा सकती है. यह गैर संवैधानिक होगा, इसलिए सरकार ऐसा नहीं करेगी. इसी तरह से वक्फ कानून में बदलाव भी नहीं करना चाहिए था.

विधायक रफीक खान ने इस मौके पर ईदगाह के रुके हुए काम के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि बजट की कमी की वजह से ईदगाह का काम पिछले काफी दिनों से रुका हुआ है, जबकि पिछली सरकार ने बजट को मंजूरी दे दी थी. मौजूदा सरकार भेदभाव के तहत काम कर रही है. विधायक रफीक खान ने आज जयपुर के ईदगाह में ही बकरीद की नमाज पढ़ी. इस मौके पर उन्होंने लोगों से गले मिलकर उन्हें त्योहार की मुबारकबाद भी दी.

Related Articles

Back to top button