BSP नेता आकाश आनंद का बड़ा बयान, फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स से सतर्क रहने की अपील
आकाश आनंद ने कहा-"जैसा कि आप सभी जानते हैं, बहुजन समाज पार्टी में ‘आईटी सेल’ जैसी कोई संस्था या व्यवस्था मौजूद नहीं है. बीएसपी एक मिशनरी आंदोलन है,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट्स और भ्रामक गतिविधियों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ‘बीएसपी आईटी सेल’ के नाम पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने की अपील कर रहे हैं, जिसमें लोगों से उनके मोबाइल नंबर और अन्य निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं।
बसपा नेता आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“साथियों, पिछले कुछ समय से कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा ‘बीएसपी आईटी सेल’ के नाम पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने की अपील की जा रही है. जिसमें आपके नंबर सहित बाकी निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं. हैरानी की बात यह है कि इनमें कुछ हैंडल्स मेरे नाम को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है.
आकाश आनंद ने कहा-“जैसा कि आप सभी जानते हैं, बहुजन समाज पार्टी में ‘आईटी सेल’ जैसी कोई संस्था या व्यवस्था मौजूद नहीं है. बीएसपी एक मिशनरी आंदोलन है, जिसमें करोड़ों समर्पित कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर पार्टी से जुड़े हैं और मूवमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं. आदरणीय बहन मायावती ने हम सभी को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं कि पहले पार्टी की कमेटियों को मजबूत किया जाए, और फिर कैडर कैंप्स के माध्यम से संगठन और आंदोलन को धार दी जाए. ”
उन्होंने कहा- “हम बहनजी की इसी कार्यशैली को अपना आदर्श मानते हैं और मानते हैं कि कैडर कैंप ही संगठन की असली ताकत हैं. पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी हम इन्हीं माध्यमों से करते हैं. ऐसे parody अकाउंट्स से आप सभी
सावधान रहें. जय भीम, जय भारत.”
बता दें कि बसपा मुखिया पूर्व सीएम मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके साथ ही
उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था. हालांकि बाद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद
पर फिर से भरोसा जताते हुए फिर से उन्हें बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया.



