शपथ ग्रहण समारोह में अलग तेवर में नजर आए राहुल गांधी

नई दिल्ली। कर्नाटक की नई सरकार का गठन हो गया है। सिद्धारमैया ने सीएम पद और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल और प्रियंका भी शामिल हुए। राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है। कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में जो पांच वादे किए थे उसको लेकर भी राहुल गांधी ने कहा कि हम जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं। अगले कुछ घंटों में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसके बाद उन पांचों वादों का ऐलान कर दिया जाएगा
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास सच्चाई थी और गरीब लोग थे। बीजेपी के पास धन दौलत और पूरी ताकत थी। राहुल ने कहा कि उनके (बीजेपी) नफरत और भ्रष्टाचार को हराया। उन्होंने कहा कि नफरत को हरा दिया गया है और मोहब्बत को जिताया है। कर्नाटक की जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि बीते पांच सालों में आपने बहुत करप्शन सहा है। हम जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं। राहुल ने कहा कि दो घंटे में केबिनेट बैठक होगी और उस बैठक में हमने जो पांच वादे किए थे वो पास होंगे। ये सरकार कर्नाटक की जनता की सरकार है
राहुल गांधी आज आत्मविश्वास से लबरेज थे। उनके पीछे कई प्रदेशों के सीएम बैठे थे। आज शपथ ग्रहण को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन भी कह सकते हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद कई बातें लिखी गईं कि कांग्रेस कैसे यह चुनाव जीती। अलग-अलग चुनावी विश्लेषण हुए। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ये चुनाव इसलिए जीती क्योंकि हम गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की बात को दोहराते हुए कहा कि हमने यात्रा में कहा था। अब नफरत को मिटाया और मोहब्बत जीती। नफरत के बाज़ार में कर्नाटक ने लाखों मोहब्बत की दुकानें खोली है।

 

Related Articles

Back to top button