मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की सड़क हादसे में मौत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन में पोस्टेड डीसीपी सुधाकर पठारे की शनिवार (29 March) को सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह कार एक्सीडेंट हैदराबाद में हुआ है। सुधाकर पठारे ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद गए थे और वह 2011 बैच के IPS अधिकारी थे। सूत्रों के मुताबिक एसपी नगर कुरनूल वैभव गायकवाड़ (IPS) ने इस खबर की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सुधाकर पठारे IPS 2011 (डिप्टी एसपी भर्ती) और उनके सह-भाई भागवत खोडके की आज तेलंगाना के श्रीशैलम नगर कुरनूल के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दुखद खबर सामने आई है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन्हें शक्ति प्रदान करें। सुधाकर पठारे के हादसे से महाराष्ट्र पुलिस बल में शोक का माहौल है।
बताया जा रहा है कि सुधाकर पठारे हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए गए थे और आज छुट्टी होने के कारण घूमने निकले थे तभी एक दूसरी गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। सुधाकर पठारे का कुछ ही दिनों में DIG प्रमोशन होनेवाला था। पुलिस के मुताबिक हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं ड्राइवर को मामूली चोटें आईं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- सुधाकर पठारे ने अब तक पंढरपुर, अकलुज, कोल्हापुर शहर, राजुरा में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में कार्य किया है।
- अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर, वसई और सीआईडी अमरावती के पुलिस अधीक्षक के रूप में काम किया है।
- इसके अलावा मुंबई, ठाणे, पुणे, वाशी, नवी मुंबई, ठाणे शहर में पुलिस उपायुक्त के रूप में कार्य किया है।