राहुल गांधी ने अपने नेताओं को दे दी चेतावनी, पार्टी से दिखाएंगे बाहर का रास्ता!

गुजरात कांग्रेस की नेता मुमताज पटेल का कहना है पार्टी नेताओं को लेकर राहुल गांधी ने जो कहा है उससे हिम्मत मिली है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे पर पहुंचे थे…. जहां अहमदाबाद में उन्होंने पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया….. नेता ने कहा कि कांग्रेस की गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं….. एक वो हैं जो जनता के साथ खड़े हैं….. जिसके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है….. वहीं दूसरे वो हैं जो जनता से कटे हुए है दूर बैठते हैं….. और उनमें से आधे बीजेपी से मिले हैं….. राहुल के इस बयान पर पार्टी के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेलका बयान सामने आया है….. उनका कहना है कि राहुल गांधी गुजरात में जल्द ही बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे….. आपको बता दें कि कांगेस नेता मुमताज पटेल का कहना है कि राहुल गांधी के बयान से हिम्मत मिली है….. और उन्होंने कहा कि गुजरात में नए चेहरे को आगे नहीं आने दिया जाता न ही नए लोगों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है….. मुमताज ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस में दो तरह के लोग…… एक जो बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं…… दूसरे हमारे जैसे जिन्हें आगे नहीं आने दिया जाता वो मेहनत करने के बाद भी पीछे ही रहते हैं…..

वहीं इसके आगे कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा कि राहुल गांधी तक सही फीडबैक नहीं पहुंच पाता है….. उनके जैसे लोगों को भी समय नहीं मिल पाता…. और उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में छोटे-बड़े नेताओं के बीच कम्युनिकेशन गैप बहुत ज्यादा है….. नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं होती है….. पार्टी नेताओं के बीच तालमेल की कमी है….. जिसकी वजह से पार्टी आलाकमान तक कोई बात नहीं पहुंच पाती….. लोग अपनी बात नहीं पहुंचा उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का सबसे ज्यादा नुकसान आंतरिक गुटबाजी से हुआ है….. और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी के साथ मिलकर दुकान चलाते हैं….. ऐसे में उन नेताओं पर कार्रवाई की जानी चाहिए जो बीजेपी के साथ जुड़े है….. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है…. उससे हिम्मत मिली है और अब जल्द ही राहुल गुजरात में बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे…..

वहीं राहुल गांधी की बात करें तो अहमदाबाद में उन्होंने अपनी ही पार्टी पर तल्ख टिप्पणी की….. और उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर जो दो गुट बने हैं….. ये मेरी जिम्मेदारी है कि इनको छांटना है….. सांसद ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है बब्बर शेर हैं….. लेकिन शेरों के पीछे से चेन लगी हुई, बंधे हुए हैं….. आधे से ज्यादा नेता बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं….. और उन्होंने कहा कि यहां रेस के घोड़ों को बारात में बांध दिया जाता है….. और उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए…… कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सीधे जनता से जुड़ना ही पड़ेगा तभी जनता उन पर में यकीन करेगी…..

 

Related Articles

Back to top button